सूजी ढोकला (Suji dhokla recipe in Hindi)

Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3  लोगों के लिए
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 टी स्पूनराई
  5. 1 टेबल स्पूनहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 टेबल स्पूनहरी धनिया बारीक कटी हुई
  7. 2 टी स्पूनतेल
  8. 1 टी स्पूनशक्कर
  9. 1 पैकेटईनो

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी में दही डाल कर भिगो दें और 15 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    अब इसमें हरी मिर्च और नमक डाल दें ढोकला बनाने के बर्तन में पानी डाल कर उबलने रख दें अब सूजी के घोल में ईनोडाल कर मिक्स करें और ट्रे में डाल कर स्टीम करें

  3. 3

    5 मिनट बाद खोल कर चाकू गड़ा कर देखें यदि चाकू पर सूजी नहीं चिपक रही हो तो ट्रे को निकाल कर एक थाली में पलट दे अब तड़का बनाने के लिए एक पैन में तेल डालें और इसमें राई और हरी मिर्च डाल कर शक्कर के घोल में डाल दें और अब घोल को ढोकले के ऊपर डालें और हरी धनिया से गार्निश करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deeksha saxena
Deeksha saxena @cook_23560496
पर

Similar Recipes