सूजी ढोकला (Suji Dhokla recipe in Hindi)

Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
3-4 लोग
  1. 1-1/2 कटोरीसूजी
  2. 2 छोटी चम्मचनमक
  3. 5-6 चम्मचपीसी हुयी चीनी
  4. 2नींबू का रस
  5. 1 पैकेट इनो
  6. 1 छोटी चम्मचराइ
  7. 5-6लम्बाई मे कटी हुयी हरी मिर्च
  8. 3-4 चम्मचदही

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मे सूजी डालेंगे और उस मे दही,पीसी चीनी, नमक और नींबू का रस चम्मच की सहायता से मिलाएंगे. अब इस मे आवश्यकतानुसार पानी डालकर मिलाएंगे. अब सूजी को 5-10 मिनट रख देंगे जिस से सूजी अच्छे से फूल जाये.

  2. 2

    अब गैस पर एक कढ़ाही रखेंगे और उस मे 2 गिलास पानी डालकर उस मे एक स्टैंड रखेंगे. अब एक बर्तन को तेल से चिकना करेंगे. अब सूजी के घोल को देख लेंगे. अगर जरूरत होंगी तो पानी डालेंगे. अब सूजी मे ईनोमिलाएंगे और सूजी को तेल से चिकने किये हुए बर्तन मे डाल देंगे.

  3. 3

    अब बर्तन को कढ़ाही मे स्टैंड के ऊपर रखेंगे और ऊपर से एक तौलिया या को सूती कपड़ा रखकर उसे प्लेट से ढक देंगे. अब ढोकला को 25-30 मिनट तक पकाएंगे. ज़ब ढोकला पक जायेगा तो गैस बंद करके बर्तन को निकाल लेंगे.

  4. 4

    ज़ब ढोकला ठंडा हो जायेगा तो उसे एक प्लेट मे निकाल लेंगे. अब एक पैन मे तेल गरम करेंगे और उस मे 2 चम्मच तेल डालकर उस मे राइ और सफ़ेद तिल डालेंगे. राइ और सफ़ेद तिल के चटकने पर उस मे हरी मिर्च डालेंगे. अब इस मे 1-1/2 चम्मच चीनी और 2 चम्मच नींबू का रस डालेंगे और पानी डालेंगे. अब इस छौंके को ढोकले के ऊपर डालेंगे. अब ढोकले को एक प्लेट मे परोसेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
पर

Similar Recipes