करेला दो प्याजा (karela do pyaza recipe in Hindi)

Ritu Yadav
Ritu Yadav @cook_21005899
Mainpuri (u.p)
शेयर कीजिए

सामग्री

u
  1. 200 ग्रामकरेला पतला गोल कटा हुआ
  2. 4प्याज़ पतले लम्बे कटे हुए
  3. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  4. 2मीडियम कटे टमाटर
  5. 3-4हरी मिर्च कटी
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1चुटकीहींग
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

u
  1. 1

    सबसे पहले कटे हुए करेला में 1 चम्मच नमक, हल्दी लगा कर आधा घंटा के लिए छोड़ दे फिर 2 से 3 बार पानी से अच्छे से रगड़ कर साफ कर ले और पानी छान लें (जिससे किया करेले का कड़वापन न रहे और करेले सॉफ्ट हो जाये |)

  2. 2

    अब कढाई में तेल गरम होने पर जीरा, हींग डालकर तड़काएं और अब करेले डालकर फ्राई करें और निकाल ले बचे ऑयल मे हरी मिर्च, प्याज फ्राई करेंके अदरक लहसुन पेस्ट को अच्छे से भूनकर अच्छे से चला कर करेला भी डाल दे |

  3. 3

    अब हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,लाल मिर्च डाले और अच्छी तरह से मिला कर नमक डाले, कटे टमाटर डाल कर ढक कर पकाये | बीच बीच मे चलाते रहे धीमी आंच पर 10 मिनट पकाना है पानी बिल्कुल भी ना डाले, रेडी है करेला भुजिया |

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Yadav
Ritu Yadav @cook_21005899
पर
Mainpuri (u.p)

Similar Recipes