मुम्बई स्टाइल तवा पुलाव

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rasoi
#bsc
मुंबई स्टाइल तवा पुलाव मुंबई की एक फेमस स्ट्रीट फूड हैं जो थोड़ा स्पाइसी थोड़ा चटपटा और स्वादिष्ट रहता हैं. यह पाव भाजी मसाला और शेजवान सॉस या रेड चिल्ली सॉस डालकर बनाया जाता हैं.

मुम्बई स्टाइल तवा पुलाव

#rasoi
#bsc
मुंबई स्टाइल तवा पुलाव मुंबई की एक फेमस स्ट्रीट फूड हैं जो थोड़ा स्पाइसी थोड़ा चटपटा और स्वादिष्ट रहता हैं. यह पाव भाजी मसाला और शेजवान सॉस या रेड चिल्ली सॉस डालकर बनाया जाता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30 मिनट
3 लोग
  1. 1बड़ा कप बासमती चावल
  2. 1प्याज
  3. 1शिमलामिर्च
  4. 1/2 कपहरी मटर
  5. 1टमाटर
  6. गाजर
  7. 1 चम्मचअदरक,लहसुन का पेस्ट
  8. 1तेजपत्ता
  9. 2छोटी इलायची
  10. 2लौंग
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. जावित्री
  13. 6-7दाने कालीमिर्च
  14. 1 टुकड़ादालचीनी
  15. 2हरी मिर्च
  16. हरी धनिया
  17. 1.5 चम्मचपॉव भाजी मसाला
  18. 1 चम्मचरेड चिल्ली सॉस/शेजवान सॉस
  19. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  20. 1/2 टी स्पूनकसूरी मेथी
  21. नींबू का रस
  22. 3-4 चम्मचबटर
  23. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

लगभग 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बासमती चावल को साफ कर, धोकर 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें.जब चावल थोड़े फूल जाएं तब उसमें हल्का नमक और पानी डालकर उन्हें 80 % तक हमें कुक करना हैं. इससे पुलाव के चावल खिले खिले रहेंगे.

  2. 2

    दूसरी तरफ चित्रानुसार मुंबई स्टाइल तवा पुलाव में उपलब्ध सब्जियों को अपनी मनचाही शेप में काट लीजिए. खड़े मसालों को भी निकाल लीजिए.

  3. 3

    यह पुलाव तवा पर बनता हैं. इसलिए तवा पर तीन चम्मच बटर डालें,फिर उसमें सभी खड़े मसाले डालकर 30 सेकेन्ड तक भूनें.अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 1 मिनट तक भूनें.फिर कटे हुए प्याज डाल कर उसके हल्का लाल होने तक पकाएं.

  4. 4

    तवा पर अब गाजर,मटर,टमाटर डालकर2 मिनट तक पकाएं.फिर शिमला मिर्च डालें और उसे भी लगभग लगभग 2 मिनट तक पकाएं.

  5. 5

    जब टमाटर नरम हो जाए और सब्जियां पक जाएं तब पाव भाजी मसाला और कश्मीरी लालमिर्च पाउडर, हल्का नमक डालें और पकाएं.

  6. 6

    अब अपनी मनपसंद मात्रा में रेड चिल्ली सॉस डालें और आधा मिनट पकाएं.अगर रेड चिल्ली सॉस उपलब्ध नहीं हैं, तो शेजवान सॉस डालें.

  7. 7

    चित्रानुसार अब तवे पर चावल डालें. मसालों और सब्जियों में अच्छी तरह मिलाएं.कसूरी मेथी को क्रश कर डालें.मुम्बई स्टाइल तवा पुलाव को कवर कर धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं.इससे चावल भाप में अच्छी तरह पक जाएंगा और खिला खिला भी रहेगा.अब इसमें नींबू का रस और बारीक कटी हरी धनिया मिलाएं और चलाएं फिर गैस अॉफ कर दें.

  8. 8

    मुंबई स्टाइल तवा पुलाव को प्याज के छल्ले और पुदीने की पत्ती से डेकोरेट करें.

  9. 9

    मुंबई स्टाइल तवा पुलाव तैयार हैं,इसे गरमा- गरम ही सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes