आलू सेव नमकीन (बिना मशीन के)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू उबले हुए
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/2गरम मसाला
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. तलने के लिए तेल
  8. थोड़ा सा पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में बेसन डाल लें। फिर उबले हुए आलूओं को कद्दूकस करके डाल दें।

  2. 2

    फिर इसमें नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर मिक्स करलें। अब आलू, बेसन व सभी मसालों को मिलाकर एक आटा तैयार करें, आवश्कता हो तभी पानी मिलायें नहीं तो आलू की मदद से ही अच्छा सा आटा तैयार हो जायेगा।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें। अब हमारे पास जो भी कसनी हो उस पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना करलें। अब हमने सेव के लिए जो आटा तैयार किया है उसमे से थोड़ा आटा लेकर कढ़ाई में कसनी से सेव कसें। अब धीमी आँच पर उलट - पलट करकर कुरकुरी होने तक तलें और फिर गैस बन्द करकर इन्हें एक प्लेट में टिशू पेपर के ऊपर निकाल लें।

  4. 4

    अब हमारा घर का बना आलू सेव नमकीन तैयार है। अब हमे इसमें बाज़ार जैसा आलू भुजिया का स्वाद लाना है तो ऊपर से 2 चुटकी टाटरी बारीक पीस कर छिड़क दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes