टमाटर सूप (Tamatar Soup recipe in hindi)

Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881

टमाटर सूप (Tamatar Soup recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 6-7लाल पके हुए टमाटर
  2. 4-5कली लहसुन की
  3. 1-2पीस ब्रेड
  4. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचनमक (स्वादानुसार)
  6. 1 चम्मचमक्खन
  7. 1 चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पतीले में 4 से 5 कप पानी डालकर उबालें उसमें टमाटर डाल दें और 10 से 15 मिनट तक टमाटर को उबालें।

  2. 2

    टमाटर को पानी से निकालकर ठंडा होने दें। इसकी स्किन को निकाल दें।

  3. 3

    एक मिक्सर जार ले उसमें टमाटर और लहसुन की कलियों को डालकर बारीक पीस लें। इस पेस्ट में दो कप पानी मिलाकर इसे छान लें।

  4. 4

    ब्रेड के छोटे-छोटे टुकड़े करें। इसे तल लें। एक प्लेट में निकाल कर रख लें।

  5. 5

    एक पैन गर्म करके उसमें मक्खन डालें ।मक्खन के पिघलने पर छना हुआ टमाटर का रस डाल दें। साथ ही नमक,शक्कर और काली मिर्च मिला दें।

  6. 6

    इसे ढककर धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट गाढा होने तक और पकाएं टमाटर का सूप तैयार है।

  7. 7

    यदि आप बाजार जैसा गाढ़ा सूप चाहते हैं तो,एक चम्मच कॉर्नफ्लोर को दो चम्मच पानी में अच्छे से घोलें और इसे उबलते हुए सूप में धीरे-धीरे करके डाल दें इससे सूप गाढ़ा हो जाएगा।

  8. 8

    सर्विंग कप में निकाल लें,तथा ब्रेड के टुकड़ों से गार्निशिंग करके गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes