मसालेदार बेसन टुकड़ा (Masaledar besan tukda recipe in Hindi)

Purnima Bhatia
Purnima Bhatia @cook_24512477

जब घर में पनीर न हो तो आपको पनीर जैसा स्वाद देगा 'मसालेदार बेसन टुकड़ा' बनाये कुछ इस तरह| रेडी १... २... ३... गो /
#child
#loyalchef
#VN
#जून२

मसालेदार बेसन टुकड़ा (Masaledar besan tukda recipe in Hindi)

1 कमेंट

जब घर में पनीर न हो तो आपको पनीर जैसा स्वाद देगा 'मसालेदार बेसन टुकड़ा' बनाये कुछ इस तरह| रेडी १... २... ३... गो /
#child
#loyalchef
#VN
#जून२

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारहींग
  5. आवश्यकता अनुसारसरसों का तेल
  6. 2प्याज़
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1तेज पत्ता
  11. 1/2 चम्मचथोडा़ गरम मसाला
  12. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    पहले १ बाउल मे बेसन डाल दे याद रहे १ कटोरी बेसन मे २.५ कटोरी पानी डाले फिर नमक थोडी़ लाल मिर्च चुटकी हींग १ चम्मच तेल डाल कर अच्छी तरह से मिलाये।

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई रखे तेल लगाकर कढ़ाई थोडी़ चिकनी कर ले फिर बेसन वाला घोल डाल दे। अब करछी से बराबर चलाते रहे। १५- २० मिनट बाद बेसन गाढ़ा हो जाने पर आप देखेगे कढ़ाई मे बेसन चिपक नही रहा है। तो समझ लिजिएे बेसन पक गया है

  3. 3

    १ थाली को तेल लगाकर थोड़ा चिकना कर ले उसमें ये पेस्ट गरम गरम डाल कर अच्छी तरह से पूरी थाली मे फैला दे ।

  4. 4

    अब थाली को पंखे के नीचे रख कर बेसन ठंडा होने दे। ठंडा हो जाने पर चाकू से एक बराबर पीस काट ले।

  5. 5

    कढ़ाई गैस पर रख कर थोड़ा तेल डालकर गरम करे। प्याज को पीस ले।या काट भी सकते हैं । कढ़ाई में डाल कर भूरा होने तक भून ले अब उसमें सारे मसाले डालकर ढक दे। याद रहे नमक और लाल मिर्च आपने बेसन के घोल मे भी डाला था तो अपने स्वाद अनुसार ही डाले । मसाले मे बेसन के कटे हुये पीस डाल दे और अच्छी तरह मिलाये ।

  6. 6

    अब गरमा गरम परोसे । मेरे बच्चे तो इसको yellow paneer कहते हैं जो बच्चे बेसन नही खाते उनको भी ये बहुत अच्छा लगेगा क्योकि ये पनीर की तरह soft हो जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Purnima Bhatia
Purnima Bhatia @cook_24512477
पर

Similar Recipes