पिज़्ज़ा पराठा (Pizza paratha recipe in Hindi)

Prity V Kumar
Prity V Kumar @cook_24320822

#जून #Subz ये बहुत सारी सब्जियों और चीज़ के साथ बनाया गया नाश्ता बच्चों और बडों सबको बहुत पसंद आती है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 1 कपउबले स्वीटकार्न
  3. 1बारीक कटा प्याज
  4. 1बारीक कटा टमाटर
  5. 1 छोटाबारीक कटा शिमला मिर्च
  6. 3-4कटे हुए आलिव
  7. 1/2 कप चीज़
  8. 1 चम्मचआलिव ऑयल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचपिज़्ज़ा हर्ब्स
  11. 1 छोटी चम्मचचिली फ्लेक्स
  12. (1/2 कप)पिज़्ज़ा साउस

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    आटा में 1 चम्मच आलिव ऑयल, नमक स्वादानुसार डालकर मिक्स कर लें। थोडा थोड़ा पानी डालते हुए आटा लगाइए। 20 मिनट के लिए ढककर रखिए।

  2. 2

    चित्रानुसार सारी सब्जियां इकट्ठे कर लिजिए, इसमें नमक, चिली फ्लेक्स, पिज़्ज़ा हर्ब्स मिक्स कर लें।

  3. 3

    20 मिनट बाद आटा को मसाला लें और फिर एक लोई लेकर उसे बेल लें। चपाती के जैसे शेप दीजिए उसके उपर पिज़्ज़ा साउस लगाये उसके उपर सटफिंग रखिए और चित्रानुसार या मनपसंद शेप दे।

  4. 4

    और गरम तवे पर दोनों तरफ सेक ले. बीच में काटकर साउस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Prity V Kumar
Prity V Kumar @cook_24320822
पर

Similar Recipes