चाऊमिन (Chow mein recipe in Hindi)

Surbhi Rastogi
Surbhi Rastogi @cook_14571118
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 पैकेट (200 ग्राम)नूडल्स
  2. 1गाजर (बारीक लम्बी कतरी हुई)
  3. 1शिमला मिर्च (बारीक लम्बी लम्बी कतरी हुई)
  4. 1 कपपत्ता गोभी (बारीक कतरी हुई)
  5. 2 टेबल स्पूनतेल या मक्खन
  6. 1 छोटी चम्मचनमक
  7. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 इंच लम्बा टुकड़ाअदरक - (बारीक कतर लीजिये) यदि आप चाहें
  9. 2 छोटी चम्मच चिली सॉस
  10. 2 छोटी चम्मचसोया सॉस
  11. 2 छोटी चम्मचसिरका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नूडल्स को तोड़ कर थोड़ा छोटा कर लीजिये. किसी बर्तन में इतना पानी गरम करने रखिये कि ये नूडल्स से आसानी से अच्छी तरह पानी में डूब सकें. पानी में आधा छोटी चम्मच नमक और 2 छोटी चम्मच तेल डाल दीजिये, पानी में उबाल आने के बाद नूडल्स को उबलते पानी में डालिये और फिर से उबाल आने के बाद 8-10 मिनिट तक और उबाल लीजिये, नूडल्स को नरम होने तक उबाल लीजिये. आग बन्द कर दीजिये. उबले नूडल्स से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और ठंडे पानी से धो लीजिये.

  2. 2

    कढ़ाई में तेल या मक्खन गरम कीजिये,  अदरक, गाजर, शिमला मिर्च और बन्द गोभी डालिये, लगातार चमचे से चलाते हुये 2 मिनिट पकाइये.  अब नूडल्स, नमक, सोया सॉस, सिरका, चिली सॉस और काली मिर्च डालिये, चमचे से लगातार चलाते हुये 2-3 मिनिट तेज आग पर मिलाइये.
    वेज नूडल्स तैयार हैं. नूडल्स को प्याले में निकालिये. गरमा गरम वेजिटेबल नूडल्स चटनी या टमाटो सॉस के साथ परोसिये और खाइये.

  3. 3

    प्याज के नूडल्स के लिये 1 प्याज़ बारीक काट कर, गरम तेल में हल्का गुलाबी होने तक भूनिये और अब सब्जियां डाल कर चलाते हुये पकाइये.  बाकी उपरोक्त विधि से वेजिटेबल नूडल्स बना कर तैयार कर लीजिये, हरी प्याज़ की पत्तियों को काट कर नूडल्स के ऊपर डालकर सजाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Surbhi Rastogi
Surbhi Rastogi @cook_14571118
पर

Similar Recipes