भरवां करेले (Bharwa karela recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकरेले
  2. 1कच्चा आम
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारसौंफ
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचअमचूर
  7. 1 चम्मचमेथी दाना
  8. स्वादानुसारपुदीना
  9. आवश्यकतानुसारसरसों का तेल फ्राई के लिए
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च,
  13. स्वादानुसारअजवाइन
  14. 1टमाटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    करेले को छील कर नमक लगा कर रखे फिर उसको धो कर निचोड़ लें

  2. 2

    अब आम को कदुकास्स कर लें और उसमें सब मसाले मिक्स करें और उसका पाउडर बना लें

  3. 3

    अब सब मिक्स करें और उसको करेले में भर लें

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और उस में करेले फ्राई करें

  5. 5

    जब फ्राई हो जाए तो निकाल लें

  6. 6

    अब एक टमाटर कादूक्स करेंऔर उसको कढ़ाई में तेल में डाले अब उसमें सब मसाले डाले और करेले डालें और उसको मसाले में मिक्स करें

  7. 7

    जब बन जाएं तो सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes