भरवा करेला (bharwa karela recipe in Hindi)

pooja
pooja @pooja_007
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 250 ग्रामकरेला
  2. 3प्याज़
  3. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  4. 1/4 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचसौंफ
  9. 200 ग्रामसरसों का तेल
  10. आवश्यकता अनुसारधागा करेले बांधने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले करेलो को धोकर छीन ले उसके बाद छिले हुए करेलो को चाकू से चीरा लगाएं और उसमें नमक भरकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें

  2. 2

    2 घंटे बाद करेलो को खूब अच्छे से पानी से तीन से चार बार धोए उसके बाद दो गिलास पानी में करेलो को ढककर 10 मिनट के लिए उबाले गैस धीमी ही रखें करेले को उबालने के बाद तुरंत पानी में से निकाले ठंडा करके पानी हाथ से दबाकर करेले में से निकाल दे

  3. 3

    3 मध्यम आकार के प्याज़ को बारीक बारीक टुकड़ों में काट लें उसके बाद फ्राई पैन में थोड़ा सा सरसों का तेल डालने जब तेल गरम हो जाए उसमें सौंफ दाने डाल दे सौंफ के चटकने के बाद उसमें प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक भूनें जब प्याज़ भुन जाए तो उसमें नमक मिर्च हल्दी धनिया पाउडर अमचूर पाउडर डाल दे वह 2 मिनट तक भूने

  4. 4

    प्याज के मिश्रण को ठंडा कर लें और करेलो में भर दे सारे करेलो को धागे से लपेट दे

  5. 5

    एक कढ़ाई में सरसों का तेल डालने जब तेल गरम हो जाए तो उसमें करेले डाल दें धीमी गैस पर करेले सुनहरे होने तक भूने हमने करेले पहले उबाल लिए थे इसलिए करेले पकाने में ज्यादा समय नहीं लगता और करेले कड़वे भी नहीं बनते

  6. 6

    जब करेले पक जाएं तब उन्हें बर्तन में निकाल ले और किसी प्लेट से तुरंत ढक दें इससे आपके करेले नरम ही रहेंगे भरवा करेले खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pooja
pooja @pooja_007
पर
cooking is my hobby I love to cook for others
और पढ़ें

कमैंट्स (3)

Similar Recipes