आलू कॉर्न मिनी समोसा (Aloo corn mini samosa recipe in hindi)

Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 सर्विंग
  1. (समोसे का कवर बनाने के लिए जरूरी सामग्री)
  2. 300 ग्राममैदा
  3. 1 टी स्पूनअजवाइन
  4. 1 टी स्पूनसफेद तिल
  5. 1 टी स्पूनकाली तिल
  6. आवश्यकता अनुसारमोयन के लिए तेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसार गुनगुना पानी
  10. (भरवन के लिए जरूरी सामग्री)
  11. 4-5आलू उबले हुए
  12. 1 कटोरीकॉर्न
  13. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 2लेहसुन की कलियाँ
  15. 1 टी स्पूनजीरा
  16. 1 टी स्पूनसौफ
  17. 1/2 छोटी चम्मचखड़ा कूटा धनिया
  18. 7-8काजू
  19. आवश्यकता अनुसार तेल
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  22. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  23. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  25. 1 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  26. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम समोसे का आटा रेडी करेंगे. इसके लिए ऊपर दी गई सामग्री को मिला करके एक थोड़ा हल्का कड़क आटा गूँथ लेंगे. और फीर इसे 10 मिनट का रेस्ट देंगे. (मोयन अच्छी तरह से लगायें जब तक कि सुखे आटे से लड्डू बनाने ना लगे तभी पानी डालें ऐसा करने से पापड़ी खस्ता बनती हैं).

  2. 2

    अब हम भरवन रेडी करेंगे इसके लिए एक कढाई मै तेल डालकर गर्म करेंगे फीर इसमे जीरा, हरी मिर्च, लेहसुन डालेंगे और सुनहरा होने तक पकाएं. फीर सौफ, हींग, खड़ा कूटा धनिया काजू और उबले हुए आलू, कॉर्न डालेंगे.

  3. 3

    जब आलू अच्छे से मिक्स हो जाएं तब इसमे हम सूखे मसाले डाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालें फिर अच्छी तरह से मसाले को मिक्स करें I. और 10 मिनट सुनहरा होने तक भुने. ऐसा करने से टैस्ट बहुत अच्छा आता है. जब मसाला अच्छी तरह से भुन जाए तब इसमे बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाले और ठंडा होने दे.

  4. 4

    जब तक मसाला ठंडा होता है हम आटे की लोई काट लेंगे और उसकी पूरी बना लेंगे और बीच से कट करके पूरी को आधी कट कर लेंगे.

  5. 5

    अब आधी पूरी को हाथ में लेंगे और कोन बनाएंगे फीर भरवन डालेंगे और कोन को पैक कर लेंगे. सारे मिनी समोसा ऐसे ही रेडी करना है.

  6. 6

    अब एक कड़ाही लें और इसमें तेल गर्म करें और मीडियम फ्लेम मै सारे समोसे को डीप फ्राई कर लेंगे.

  7. 7

    हमारे मिनी समोसे रेडी हैं इसे आप सॉस या शेजवान चटनी के साथ सर्व करें.

  8. 8

    मेरी बेटी को ये कॉर्न मिनी समोसे बहुत ज़्यादा पसंद है, मैं उसे ये वीकेंड पे जरूर बाना करके देती हुँ आप भी बनाए, आलू कॉर्न मिनी समोसा, जो बच्चों को बहुत पसंद होता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
पर

Similar Recipes