समोसा (Samosa Recipe in Hindi)

Aasha Tiwari
Aasha Tiwari @cook_21179757

समोसा (Samosa Recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. समोसे में भरावन के लिए सामग्री --
  2. 4उबले बड़े साइज के आलू
  3. 1बारीक कटा प्याज
  4. 2बारीक कटि हरी मिर्च (जितना तीखा आप चाहते हैं)
  5. कड़ी पत्ते
  6. तले हुए फल्ली
  7. गरम मसाला
  8. हल्दी पाउडर
  9. मिर्ची पाउडर
  10. अदरक, लहसुन,हरी मिर्च का दरदरा कुटा हुआ पेस्ट
  11. नमक
  12. धनिया पत्ती
  13. समोसे के लिए सामग्री --
  14. 2 कटोरीमैदा
  15. मोयन के लिए डालडा, घी या तेल
  16. नमक
  17. करायत

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदे में नमक और करायत, घी मिलाकर टाइट आटा गूथ लें बहुत ज्यादा टाइड भी ना गुथे, ध्यान रहे इतना घी डालें कि मैंदे से मुट्ठी बंध जाए ताकि समोसा कड़ा ना बने और 15 मिनट रेस्ट के लिए छोड़ दें

  2. 2

    उबले हुए आलू को मैस कर ले और पैन में तेल गरम करके राई,जीरा प्याज, हरी मिर्च कढ़ी पत्ते झोंके प्याज जब हल्का सुनहरा हो जाएगा तब उसमें अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालिए और 2 मिनट भूने और गरम मसाला हल्दी पाउडर और मिर्ची पाउडर नमक डाल दें और मैस आलू को डाल दें और तले हुए फल्ली डाल कर 5 मिनट भून ले और धनिया पत्ती डाल दे

  3. 3

    अब आटे को 5 मिनट तक मसल मसल कर गुथ ले और रोटी के आकार का बेल लें रोटी जितनी पतली होती है उससे थोड़ा सा मोटा रखना है और बेलने के बाद बिच से कट कर ले जहां पर से कट करेंगे वहां सीधे एक लाइन में पानी लगा ले और फोल्ड कर ले और हल्के हाथ से दबा दें ताकि तलने के समय वह अलग ना हो, अब बिच में आलू का मसाला भरीऐ और ऊपर गोलाई में गोल से हल्के उंगली की सहायता से पानी लगा ले और ऊपर भाग को चिपका ले

  4. 4

    पैन में तेल को हल्का गर्म करके समोसे को तलने के लिए डालें ध्यान रहे तेल बहुत कम गरम हो तभी समोसे तलने डालें अगर तेल तेज गर्म रहा तो समोसे अंदर से नहीं सीक पाएंगे और बबल्स निकल जाएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aasha Tiwari
Aasha Tiwari @cook_21179757
पर

कमैंट्स

Similar Recipes