चीज़ी वेज नगेट्स (Cheesy Veg Nuggets recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

क्रंची चीज़ी वेज नगेट्स (लोडेड विद चीज़)

आज मैंने क्रंची चीज़ी वेज नगेट्स बनाएं, जो सभी बच्चों को बहुत पसंद आते हैं, यह खाने में बहुत ही क्रिस्पी हैं, इसने मैंने मेरे बेटे का फेवरेट चीज़, और पनीर डाला है, इसमें बहुत सारी सब्जियां हैं, जो इस नगेट्स को बहुत ही हेल्दी भी बनाती है
#child
#post9

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. 3उबले और मैश करें हुए आलू
  2. 1/2 छोटी कटोरी उबले हुए कॉर्न
  3. 1/2 छोटी कटोरी हरी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 छोटी कटोरीकटी हुई गाजर
  5. 1/4 छोटी कटोरीबारीक कटी हुई पीली शिमला मिर्च
  6. 1/2 छोटी कटोरीहरे ताजे मटर
  7. 1/2 छोटी कटोरीपनीर
  8. 4ब्रेड का चुरा
  9. 2क्यूब चीज़
  10. 1/2छोटी कटोरी बारीक कटी हुई प्याज
  11. 3कली लहसुन की बारीक कटी हुई
  12. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1 कटोरीकॉर्न फ्लोर
  14. 1 कटोरीकॉर्न फ्लेक्स
  15. 1/2 टीस्पूनकाली मिर्च कुटी हुई
  16. स्वाद अनुसारनमक
  17. 1/2 टेबलस्पूनचाट मसाला
  18. 1/2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  19. 2 चम्मचऑलिव ऑयल (मसाला बनाने के लिए)
  20. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला
  21. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री इस तरह निकाल के रख ले. कॉन्प्लेक्स को भी दरदरा पीस लें

  2. 2

    अब सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में तेल को गर्म करेंगे. फिर इसमें प्याज़ डालें लहसुन डालें, प्याज़ जब गोल्डन कलर की हो जाए तब उसमें सभी सब्जियां डालें(लाल शिमला मिर्च, हरी शिमला मिर्च, कॉर्न, मटर गाजर डालें) 5 मिनट तक धीमी आंच पर इसे पकाएं

  3. 3

    अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, डालें उबले हुए आलू डालें

  4. 4

    नमक डालकर इस से 5 मिनट तक धीमी आंच पर और पकाएं,

  5. 5

    ब्रेड क्रम, पनीर डालें. धीमी आँच पर 2 मिनट औरचलाएं, चाट मसाला डालें,

  6. 6

    चीज़ डालें, और 2 मिनट के बाद गैस बंद कर दें, अब हमारा नगेट्स का मसाला तैयार हो गया है, इसे एक प्लेट जिसमें फॉयल रखी हो, में चित्र अनुसार निकालकर इसे सेट करें और इसे अच्छे से जमा कर 1 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें

  7. 7

    1 घंटे के बाद, इसे फिर से निकालकर चित्र अनुसार नगेट्स के आकार में काट लें, और अब इसे अलग रख दें.

  8. 8

    अब एक बाउल में कॉर्नफ्लोर में काली मिर्च नमक डालकर पानी की मदद से पतला घोल बना लें.

  9. 9

    अब कढ़ाई में तेल को गर्म करें, और एक-एक करके नगेट को कॉर्नफ्लोर के घोल मे डिप करें और कॉर्नफ्लेक्स के पाउडर में लपेट के चित्र अनुसार तेल में डीप फ्राई कर लें,

  10. 10

    सभी नगेट्स इस तरह गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें, यह एकदम क्रिस्पी हो गए हैं

  11. 11

    एक सर्विंग प्लेट में, गरमा गरम नगेट्स को टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें, खाने में एकदम क्रिस्ती हैं और चीज़ और पनीर से भरे हुए हैं, मैं हमें अक्सर, अपने बेटे को टिफिन में यहवेजिटेबल, नगेट्स बना कर देती हूं, जो मेरे बेटे और इसके फ्रेंड सब को बहुत पसंद आते हैं,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes