हांडवो (handvo recipe in Hindi)

Mahek Pinjani
Mahek Pinjani @cook_24728272

#KK इस डिश में महनत बहुत लगती है पर खाने में बहुत अची बनती है

हांडवो (handvo recipe in Hindi)

#KK इस डिश में महनत बहुत लगती है पर खाने में बहुत अची बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1- 2 घण्टे
1 सर्विंग
  1. 1.5 कटोरीचावल
  2. 1/2 कटोरीचना दाल
  3. 1/4 कटोरीमूंग दाल
  4. 1/4तुवर दाल
  5. 1/4उरध दाल
  6. 1दुधी कद्दू कैशा
  7. 1गाजर
  8. 2-3ग्रीन चिली
  9. 1 स्पूनअदरक
  10. 1/2 कपदनिया
  11. 1/4 स्पूनमीठी सोडा
  12. 1लेमन
  13. 3 स्पूनटिल
  14. 1 स्पूनराई
  15. 1 स्पूनजीरा
  16. 6-7 नीम के पत्ते
  17. स्वादानुसारमसाले
  18. स्वाद के अनुसारनमक
  19. 1/2हल्दी
  20. 1लाल मिर्च
  21. 1/2हींग

कुकिंग निर्देश

1- 2 घण्टे
  1. 1

    बैटर के लिए चावल और सारी डाले जैसे कि तुवर चना मूंग उरध भिगो के रख दे 2- 3 कलाक

  2. 2

    बाद में पानी निकाल के पीस लें पीस ते टाइम दही डाले हर बारी में इन को आठा देने के लिए रख दें

  3. 3

    बैटर में दुधी गाजर कधु कश करके डाल दें अदरक और मिर्ची को ऐड करे मसाले नमक हल्दी हींग लाल मिर्च पाउडर डाल के मिक्ष कर दे

  4. 4

    ठीक बैटर में तड़का दाल दे थोड़ा तेल डाल के ओर ओर जीरा व्हाइट टिल दे ओर गुमा डाले लास्ट में मीठी सोडा ओर लेमन डाल के गुमा दे

  5. 5

    बैटर बन चुका है इस को एक पैन में डाले और 4-5 तक पकाये बाद में पलट दे

  6. 6

    ओर बाद में पारोशे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahek Pinjani
Mahek Pinjani @cook_24728272
पर

Similar Recipes