गुलाब जामुन (Gulab jamun recipe in Hindi)

Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628

गुलाब जामुन एक ट्रेडिशनल रेसिपी है यह हर फंक्शन ओर हर त्योहार पर बनती है और बच्चों और बडो को बहुत पसंद हैं।
#sweetdish

गुलाब जामुन (Gulab jamun recipe in Hindi)

गुलाब जामुन एक ट्रेडिशनल रेसिपी है यह हर फंक्शन ओर हर त्योहार पर बनती है और बच्चों और बडो को बहुत पसंद हैं।
#sweetdish

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममावा
  2. 3 चम्मचमैदा
  3. 2 चम्मचरवा
  4. 2-3इलायची
  5. 500 ग्रामचीनी
  6. 1 कपघी तलने के लिए
  7. 1/2 कप मिल्क

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मावा को किसी चलनी में ग्रिस कर निकाल लेगें अब उसमे रावा ओर मैदा दोनो मिलाएगे ओर मिल्क डालकर गीला आटा लगा लेगें ओर सेट होने रख देंगे।

  2. 2

    एक भागोंनी मे चीनी लेकर उसमे 1 1/2 लौटा पानी डालकर एक तार की चाशनी बना लेगें। ओर इलायची पाउडर डाल देंगे।

  3. 3

    एक कड़ाई में घी लेकर उसे गर्म करेगे।

  4. 4

    आटे को चिकना कर उसकी छोटे छोटे गोल बना लेंगे और अच्चे गर्म घी में डाल देगे।

  5. 5

    गोल्डन होने के बाद उसे घी में से निकाल कर चाशनी में डाल देगें।

  6. 6

    चाशनी भरा जाने के बाद गुलाब जामुन को सर्व करेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Maheshwari
Pooja Maheshwari @cook_22451628
पर

Similar Recipes