चॉकलेट केक (Chocolate Cake recipe in Hindi)

काजल
काजल @cook_24723422
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपकोको पाउडर
  3. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  4. 1 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  5. 1 कपपिसी हुई चीनी
  6. 3 कपदूध
  7. 1/4 कपतेल
  8. 2-3बूंदे वनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सभी सूखी सामग्री को एक बार छान लीजिए।

  2. 2

    अब दूध तेल और वनीला एसेंस को एक बार मिलाकर रखें। फिर इसमें धीरे धीरे कर कर सभी सूखी सामग्री डाले।

  3. 3

    अच्छे से कट एंड फोल्ड मेथड में बैटरी को
    एक डायरेक्शन में ही लाइए अब मैटर को प्रिहीटेड कुकर में 45 मिनट के लिए बैक कीजिए।

  4. 4

    डेकोरेशन के लिए विपिंंग क्रीम को डबल बीटर पर 5 मिनट तेज स्पीड पर बीट कीजिए फिर 5 मिनट स्लो बीट पर कीजिए । आब हमें यह देखना है कि व्हिप्पिंग क्रीम
    मैं पिक फॉर्म हुआ है कि नहीं। अगर पिक फॉर्म हो गया है तो व्हिप्पिंग क्रीम तैयार है

  5. 5

    अब केक को मनचाहे तरीके से सजाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
काजल
काजल @cook_24723422
पर

Similar Recipes