दाल फ्राई जीरा राइस (Dal fry jeera Rice recipe in Hindi)

Ayush Ayush
Ayush Ayush @cook_24801811
Surendranagar

#KK ये रेसीपी बनाना बहोत इजी है और खाने में टेस्टी है अगर गेस्ट आये तो आप फटाफट ये रेसिपी बना कर खिला सकते हो होटल जाने की ज़रुरत नही है होटल जैसा ही टेस्ट मिलता है पत्ता नही चलता होटल की है कि घर की

दाल फ्राई जीरा राइस (Dal fry jeera Rice recipe in Hindi)

#KK ये रेसीपी बनाना बहोत इजी है और खाने में टेस्टी है अगर गेस्ट आये तो आप फटाफट ये रेसिपी बना कर खिला सकते हो होटल जाने की ज़रुरत नही है होटल जैसा ही टेस्ट मिलता है पत्ता नही चलता होटल की है कि घर की

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनीट
5 से 6 servings
  1. 1 कटोरी चना दाल
  2. 1/2 कटोरीमूंग की पीली दाल
  3. 1/2 कटोरीतुवर दाल
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1-2 चम्मच मिर्ची पाउडर
  7. 1 चम्मच गरम मसाला
  8. 2 से 3 कप पानी
  9. 1-2 प्याज़
  10. 1टमाटर
  11. 1हरी मीर्च
  12. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  13. 1/2 चम्मच जीरा
  14. आवश्यकता अनुसार थोडी लहसुन पीसी हुई
  15. आवश्यकता अनुसारथोडी अदरक पीसी हुई
  16. आवश्यकता अनुसारथोडा तेल

कुकिंग निर्देश

10 मिनीट
  1. 1

    दाल को भोईल करले ओर एक कड़ाई में तेल ले उसमे हींग जीरा डालें फिर अदरक लहसुन की पेस्ट डाले थोड़ा मिक्स करें हरी मिर्च डालें फिर प्याज़ डाले हल्का ब्रोवन होने दे हिलाते रहे फीर टमाटर डाले 2 से 3 मिनिट इसको ढकदे

  2. 2

    अब इसमें मिर्ची पाउडर डाले गरम मसाला डाले ओर थोड़ा भूने

  3. 3
  4. 4

    अब इस मे भोईल की हुई दाल डाले और थोडा भूने थोडा पानी ऐड करे अब दाल को 3 से 4 मिनीट ढकदे अब इसमें कोथमीर डाले दाल फ्राई तैयात है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayush Ayush
Ayush Ayush @cook_24801811
पर
Surendranagar

Similar Recipes