स्मॉल पकवान विथ आलू चाट (Small pakwan with aloo chaat recipe in Hindi)

Varsha Vasantani
Varsha Vasantani @cook_24726074
Bhavnagar

#chatori
#KK
#emoji सिंधी लोगो के धाल पकवान फेमस है जिसमें से ये एक स्मॉल पकवान के साथ आलू चाट की रेसिपी मैने शेयर करी है ये रेसिपी बहोट टेस्टी, चट्ठोरी,चटपटी है जो:खाते ही मूड बन जाए और दिल खुश हो जाए. मैने मेरी कॉलेज में कुकिंग कॉम्पिटिशन में ये रेसिपी बनाई थी जिसमें मेरा २ नंबर आया था ओर मेरी फेवरेट रेसिपी है ये आप जरूर से ट्राय करे

स्मॉल पकवान विथ आलू चाट (Small pakwan with aloo chaat recipe in Hindi)

#chatori
#KK
#emoji सिंधी लोगो के धाल पकवान फेमस है जिसमें से ये एक स्मॉल पकवान के साथ आलू चाट की रेसिपी मैने शेयर करी है ये रेसिपी बहोट टेस्टी, चट्ठोरी,चटपटी है जो:खाते ही मूड बन जाए और दिल खुश हो जाए. मैने मेरी कॉलेज में कुकिंग कॉम्पिटिशन में ये रेसिपी बनाई थी जिसमें मेरा २ नंबर आया था ओर मेरी फेवरेट रेसिपी है ये आप जरूर से ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1/2 कपचावल का आटा
  4. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चमचहल्दी
  7. 1/2 चमचजीरा
  8. 1 चमचतेल
  9. आवश्यकता अनुसारटोमाटो कैचअप
  10. आवश्यकता अनुसारहरी चटनी
  11. आवश्यकता अनुसारइमली की चटनी
  12. आवश्यकता अनुसारखजूर की चटनी
  13. 1 कपसेव
  14. 3आलू (उबले किए हुए)
  15. 1 चमचकश्मीरी मिर्च
  16. 2हरी मिर्च
  17. 100 ग्रामहरा धनिया
  18. 50 ग्रामपुदीना
  19. 1/2 कपदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा,सूजी,चावल का आटा,तेल,नमक,जीरा डाल के थोड़ा थोड़ा पानी डालके आटा घूने. इसे १० मिनट लिए ढक कर रखदे

  2. 2

    अब सारी चटनियों के लिए: १. खजूर को १ कटोरी में १० मिनट पानी डाल के रखे २. इमली को १ कटोरी में १० मिनट। के लिए पानी डाल के रखदे

  3. 3

    अब ३. हरी चटनी के लिए: हरा धनिया,२ हरी मिर्च,फुदिना,नमक और १_२ चमच पानी डाल के मिक्चर में पिल ले ओर हरी चटनी तैयार करे

  4. 4

    अब १ तपेली में उबले हुए आलू का छूंदा करे उसमे हल्दी,लाल मिर्च,नमक,हरी मिर्च की छोटी कटिंग कर के मिक्स करे ओर मिश्रण तैयार करे

  5. 5

    अब १ कढ़ाई में तेल गरम करना रखे ओर अब आटे की गोल गुंथिया बना के रोटी की तरह बड़ा बेले ओर उसमे छोटी डिबी को रख कर छोटा गोल पूरी आकार बनाए. ओर पूरी को तले(गोल्डन ब्राउन हल्का)

  6. 6

    अब पूरी की उपर आलू का छुंदा तैयार किया हुआ अच्छे। से लगाए. फिर हरी चटनी,खजूर चटनी,इमली,दही और टोमैटो, कैचअप लगाए

  7. 7

    ओर उपर सेव डाले ओर तैयार है हमारी चटपटी रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Vasantani
Varsha Vasantani @cook_24726074
पर
Bhavnagar

Similar Recipes