दाल पकवान (dal pakwan recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#march2
दाल पकवान एक प्रसिद्ध सिंधी रेसिपी है|इसे दाल और कुरकुरी पूरी का कॉम्बिनेशन भी कह सकते हैँ|इसे लंच और ब्रेकफास्ट दोनों में खाई जा सकती है|

दाल पकवान (dal pakwan recipe in Hindi)

#march2
दाल पकवान एक प्रसिद्ध सिंधी रेसिपी है|इसे दाल और कुरकुरी पूरी का कॉम्बिनेशन भी कह सकते हैँ|इसे लंच और ब्रेकफास्ट दोनों में खाई जा सकती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3लोग
  1. 1 कपचना दाल
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1/2 कपहरी चटनी
  5. 1 कपइमली की चटनी
  6. 1/4 कपअनार के दाना
  7. 1/4 कपमहीन कटी प्याज़
  8. 1 चम्मचहरा धनिया
  9. 1बडे टमाटर
  10. 4-5लहसुन की कलियाँ
  11. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  12. 1हरी मिर्च
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 3-4 चम्मचऑयल मोयन के लिए
  18. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 1चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मैदे और सूजी में 4टीस्पून ऑयल,1/2टीस्पून नमक, अजवाइन, 1/2टीस्पून जीरा डाले और पानी की सहायता से आटा गूँथ ले|आटा ना सख्त ना ही सॉफ्ट होना चाहिए|15मिनट ढक कर रखे|

  2. 2

    आटे से लोई ले|गोल पेड़ा बनाये|पूरी बेल ले और फोर्क से पूरी पर निशान बना ले जिससे पूरी फूले नहीं और कुरकुरी बने|

  3. 3

    ऑयल में सुनहरा तल ले|

  4. 4

    दाल को पानी में 4घंटे भिगो कर रखे|पानी से निथार कर 3कप पानी और 1/2टीस्पून नमक डालकर 1सीटी आने तक पकाये|दाल साबूत ही रहनी चाहिए |

  5. 5

    एक पैन में 1टेबल स्पून ऑयल डाले 1/2टीस्पून जीरा और हींग डाले|महीन कटी लहसुन, कददूकस किया अदरक डाले|टमाटर और हरी मिर्च को बारीक काटें और 2मिनट कढ़ाई में डालकर भूने अब स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर डाले और घी छूटने तक भूने|अब उबली दाल डाले और 5मिनट ढक कर पकाये|पानी की जरूरत हो तो पानी डाले|बारीक कटी हरा धनिया डाले|चाहे तो देगी मिर्च का छोंक लगाये|

  6. 6

    अब दाल पकवान महीन कटी प्याज़, इमली की चटनी, धनिये की चटनी, अनार के दाने, बेसन के सेव के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes