दाल पकवान (dal pakwan recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

#fm2
DD2
मैंने आज दाल पकवान का नाश्ता बनाया है यह पारंपारिक सिंधी रेसिपी है जो त्योहारों पर और वीकेंड पर अक्सर बनाई जाती है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट चटपटी लगती है

दाल पकवान (dal pakwan recipe in Hindi)

#fm2
DD2
मैंने आज दाल पकवान का नाश्ता बनाया है यह पारंपारिक सिंधी रेसिपी है जो त्योहारों पर और वीकेंड पर अक्सर बनाई जाती है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट चटपटी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दो घंटे
25 सर्विंग
  1. 1 किलोमैदा
  2. 1 बड़ा कप गेहूं का आटा
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1/2 चम्मच जीरा
  5. 3 चम्मचनमक
  6. 1/4 चम्मच मीठा सोडा
  7. 1 कटोरीतेल मोयन के लिए
  8. आवश्यकतानुसार पकवान तलने के लिए तेल
  9. 700 ग्रामचना दाल
  10. 3बड़े प्याज
  11. 4टमाटर
  12. 4 हरी मिर्च
  13. 8कली लहसुन एक छोटा टुकड़ा अदरक
  14. 1 चम्मचजीरा एक तेजपत्ता
  15. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  16. 2 चम्मचनमक
  17. 2 चम्मच लाल मिर्च
  18. 1/2 चम्मचहल्दी
  19. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  20. 1 चम्मचगरम मसाला
  21. 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  22. 3 बड़े चम्मचतेल
  23. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  24. 100 ग्राम इमली
  25. 1 चम्मचनमक
  26. 1 चम्मच लाल मिर्च
  27. 1हरी मिर्च थोड़ा सा हरा धनिया
  28. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा पुदीना एक छोटा प्याज

कुकिंग निर्देश

दो घंटे
  1. 1

    मैदा और गेहूं के आटे को छान लें अजवाइन और जीरा को हाथ से क्रश करके डालें मोयन का तेल नमक मीठा सोडा डालकर पानी से कड़क आटा गूथ लें छोटी-छोटी लोई लेकर चकले पर बेल ले किसी डब्बे के ढक्कन से गोलाकार में कट कर ले

  2. 2

    इसी प्रकार सारे पकवान बेले पकवान को छुरी की नोक से टक टक करके थोड़े से छेद कर ले

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करें सारे पकवान उसमें सुनहरा ब्राउन होने तक तल ले यह लगभग 50, 52 पकवान तैयार हो गए हैं यह कितना बड़ा छोटा बना रहे हैं उसके साइज आप पर डिपेंड है

  4. 4

    चना दाल को पहले 1 घंटे के लिए भिगो कर रखें प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च को बारीक काट लें कुकर में तेल गर्म करें उसमें जीरा तेजपत्ता और दालचीनी डालेंयह प्याज़ अदरक लहसुन हरी मिर्च डालकर सुनहरा लाल होने तक पकाएं

  5. 5

    उसमें कटा हुआ टमाटर सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं और टमाटर थोड़ा साफ्ट होने तक पकाएं

  6. 6

    धुली हुई दालडाल कर अच्छे से मिलाएं 5 मिनट तक चलाते हुए भूनें फिर चार गिलास पानी डालें गरम मसाला भी डाल दें

  7. 7

    चार सीटी आने तक पकाएं प्रेशर निकलने पर कुकर खोलें उसमें काली मिर्च और हरा धनिया डालें अच्छे से मिला ले पकवान के लिए चना दाल तैयार हो गई

  8. 8

    इमली को गर्म पानी में आधे 1 घंटे तक भिगोकर रखें हाथों से मैश करके बड़ी छलनी में छान लें प्याज़ हरी मिर्च हरा धनिया पुदीने को बारीक बारीक काट लें

  9. 9

    इमली के गाढ़े पानी में लाल मिर्च नमक और प्याज़ हरी मिर्च पुदीना धनिया डालकर अच्छे से मिलाएं
    इमली की खट्टी प्याज़ धनिया पुदीने वाली चटनी तैयार हो गई

  10. 10

    दाल पकवान इमली की खट्टी चटनी के साथ तैयार है

  11. 11

    प्लेट में पकवान रखें उसके ऊपर दाल डालें उसके ऊपर यह खट्टी चटनी डालकर खाएं

  12. 12

    दाल पकवान खट्टी चटनी हमारे घर में सभी को पसंद है आप भी एक बार जरूर ट्राई करें इसे आप त्योहारों पर वीकेंड पर या जब भी आपका मन चाहे तब बनाकर खा सकते हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटा नाश्ता है
    हैप्पी होली टू ऑयल कुकपैड फ़ैमिली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes