रसीली रसभरी (Rasili Rasbhari recipe in hindi)

Anil sharma
Anil sharma @cook_24548038

#sawan
कम सामग्री में स्वादिष्ट मिठाई।

रसीली रसभरी (Rasili Rasbhari recipe in hindi)

#sawan
कम सामग्री में स्वादिष्ट मिठाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपरवा
  2. 2 कपशक्कर
  3. 2 कपदूध
  4. 2 टी स्पूनदेशी घी
  5. 1/3 कपकोकोनट पाउडर
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    हम सबसे पहले चाशनी बना लेंगे।इसके लिए 2 कप शक्कर में डेढ़ कप पानी डालकर घोल लीजिए।और इसे पकने के लिए गैस पर रख दीजिए।इसे लगातार चलाते हुए 10 मिनट तक पका लीजिए।फिर ठंडा होने रख दीजिए।

  2. 2

    एक कढ़ाई में अब घी डालकर गरम होने रख दीजिए।गैस की फ्लेम धीमी रखिए।इसमें रवा डालकर हल्का भून लीजिए।इसका सिर्फ कच्चेपन को दूर करना है।

  3. 3

    फिर इसमें दूध डालकर लगातार चलाते रहिए।गाढ़ा हो जाए तो एक थाली में निकाल लीजिए।

  4. 4

    थोड़ा ठंडा होने पर इसमें कोकोनट पाउडर डालकर हाथों से मसाला मसाला कर चिकना कर लीजिए।फिर इसकी छोटी छोटी टिक्की बना लीजिए।

  5. 5

    सभी टिक्कियों को गरम तेल में अच्छी तरह तल कर निकाल लीजिए।सभी तली हुई टिक्कियों को चाशनी में डूबा दीजिए।

  6. 6

    1 से 2 घंटे बाद सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anil sharma
Anil sharma @cook_24548038
पर

Similar Recipes