ओरियो मिठाई (Oreo mithai recipe in Hindi)

Swaleha Khan
Swaleha Khan @cook_24838335

ओरियो मिठाई (Oreo mithai recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12 मिनट
10 पीस
  1. 2 पैकेट ओरियो बिस्कुट
  2. 1/2 कटोरीदूध
  3. 5काजू
  4. 2 बड़े चम्मच नारियल बुरादा
  5. 1 छोटा चम्मचबटर
  6. 1 चुटकीऔरेंज कलर
  7. 1 चम्मच खसखस

कुकिंग निर्देश

12 मिनट
  1. 1

    ओरियो बिस्कुट से उसकी किॄम अलग कर ले एवं मिक्सर में बिस्कुट को पीस लें।

  2. 2

    अब पिसी हुई बिस्कुट में बटर एवं दूध को डालकर आटा तैयार करें।

  3. 3

    किॄम में काजू,नारियल बुरादा,औरेंज कलर तथा 1 चम्मच दूध डालकर डो तैयार करें।

  4. 4

    अब पहले बिस्कुट के आटें को बेलन की सहायता से हलके हाथों से बेल लें एवं उसके ऊपर किॄमी डो को रखें और धीर धीरे रोल बनालें।

  5. 5

    अब रोल के ऊपर खसखस लपेट दे एवं छोटे छोटे पीस कर लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swaleha Khan
Swaleha Khan @cook_24838335
पर

Similar Recipes