क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज़ (Crispy French Fries recipe In Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

(चावल के आटे से बनी )

#chatori
चटपटे मसाले से कोटेड , चावल के आटे से बने क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज़ बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं। इसे स्वीट एंड चिली सॉस के साथ सर्व कीजिए और आनंद लीजिए।

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज़ (Crispy French Fries recipe In Hindi)

(चावल के आटे से बनी )

#chatori
चटपटे मसाले से कोटेड , चावल के आटे से बने क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज़ बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं। इसे स्वीट एंड चिली सॉस के साथ सर्व कीजिए और आनंद लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 लोग
  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1+1/2 कप पानी
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  5. 3-4 चम्मचतेल
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  7. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  8. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मच सूखा पुदीना पाउडर
  10. 1/2 चम्मचनमक
  11. आवश्यकतानुसारपुदीना की पत्तियां गार्निश के लिए
  12. आवश्यकतानुसारस्वीट एंड स्पाइसी चिली सॉस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में पानी डालकर गर्म कीजिए। इसमें लहसुन का पेस्ट, नमक और तेल डालकर उबाल आने दीजिए।

  2. 2

    जब पानी अच्छी तरह से उबल जाए, तब इसमें थोड़ा -थोड़ा करके चावल का आटा और बेसन डालिए और चमचे से अच्छी तरह से मिक्स कीजिए।2-3 मिनट लगातार हिलाते हुए गैस को मध्यम कर दीजिए और 1 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर रख दीजिए। गैस बंद करके आटे को थोड़ा ठंडा होने दीजिए।

  3. 3

    आटा जब हथेली से छूने लायक हो जाए, तब हाथों में थोड़ा सा तेल लगाकर आटे को अच्छी तरह से गूंद लीजिए। अगर आटा थोड़ा कड़क लगता है तो इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाकर आटे को एकसार कर लीजिए।

  4. 4

    चकले पर हल्का सा चावल का आटा फैलाएं और आधा आटा लेकर एक मोटी रोटी बेल लीजिए। (बाकी आटे को ढककर रख दीजिये)

  5. 5

    अब इसे फ्रेंच फ्राइज़ की तरह चाकू की सहायता से काट लीजिए।एक कढा़ई में तेल गरम होने के लिए रखिए। गैस को मध्यम ही रखें। तेल जब थोड़ा ही गर्म हो तब आटे से बने फ्रेंच फ्राइज़ को मध्यम आंच पर तले 2 से 3 मिनट बाद इसे हल्का सा हिला कर उलट-पुलट कर सुनहरा होने तक तल कर एक बाउल में निकाल लीजिए।

  6. 6

    इसी तरह से सारे फ्रेंच फ्राइज तल लीजिए। एक बाउल में सारे सूखे मसाले चाट मसाला, नमक, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, सूखा पुदीना पाउडर डालकर मिक्स कीजिए। अब फ्रेंच फ्राइज़ के ऊपर यह सारा मसाला अच्छी तरह से स्प्रिंकल कीजिए। हल्के हाथों से फ्रेंच फ्राइज़ को हिलाते हुए सारे मसाले अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

  7. 7

    तैयार फ्रेंच फ्राइज़ को स्वीट एंड चिली सॉस के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes