ब्रेड पकौड़ा (Bread pakora recipe in Hindi)

Arti
Arti @cook_22554399

(Bread pakoda)

#chatori#

ब्रेड पकौड़ा (Bread pakora recipe in Hindi)

(Bread pakoda)

#chatori#

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 लोग
20 minut
  1. 1 किलोआलू।
  2. 1पैकेट ब्रेड।
  3. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  4. 1 चम्मचअजवाइन
  5. 1 चम्मचपिसी खटाई
  6. 2 चम्मचमिर्ची पाउडर
  7. चम्मचहल्दी पाउडर
  8. चम्मचगरम मसाला
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 कटोरी बेसन
  11. 1 कटोरीटोमेटो सॉस
  12. 1 इंचअदरक
  13. 4हरी मिर्च
  14. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  15. 1प्याज बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

5 लोग
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबालकर छीन ले। फिर कढ़ाई में तेल गर्म करें। फिर उसमें जीरा राइट डालकर भूनें। फिर उसमें लहसुन आदि का पेस्ट डालें। फिर प्याज़ डालकर थोड़ा देर भूनें। फिर उस में आलू मिस करें

  2. 2

    आलू मिस करके उसमें मिर्ची पाउडर थोड़ा धनिया पाउडर हल्दी पाउडर नमक गरम मसाला। खट्टापन। सारा मसाला डालकर अच्छे से पकाएं।

  3. 3

    हम एक बॉल में हल्दी पाउडर नमक मिर्ची पाउडर । पतला घोल तैयार करें। फेस के 10 मिनट पर छोड़ दें।

  4. 4

    ब्रेड को बीच से काट कर डीप कर ले।

  5. 5

    कढ़ाई में तेल गर्म करें। उसमें ब्रेड को तले सुनहरा।

  6. 6

    मेरा ब्रेड पकौड़ा तैयार है। टोमेटो सॉस। प्याज लहसुन के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti
Arti @cook_22554399
पर

Similar Recipes