बेड़मी पूरी आलू रस्सा के साथ (Bedmi puri aloo rassa ke saath recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

यह पूरी उड़द की दाल को पिस कर फिर आटे के साथ गुंथ कर बनाई जाती है ,आलू रस्से के साथ बहुत अच्छी लगती है ।इसे व्रत मे आसानी से बनाया जा सकता है ।
#sawan

बेड़मी पूरी आलू रस्सा के साथ (Bedmi puri aloo rassa ke saath recipe in Hindi)

यह पूरी उड़द की दाल को पिस कर फिर आटे के साथ गुंथ कर बनाई जाती है ,आलू रस्से के साथ बहुत अच्छी लगती है ।इसे व्रत मे आसानी से बनाया जा सकता है ।
#sawan

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीगेँहू का आटा
  2. 1 कपउड़द की दाल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/4 चमचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चमचधनिया पाउडर
  6. 1/4 चमचजीरा पाउडर
  7. 1 चमचसौंफ पाउडर
  8. 2हरी मिर्च
  9. चुटकीहींग
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल को धोकर भीगो देंगे ।आधा घंटा अभी इसको हरी मिर्च डालकर पीस लेंगे ।

  2. 2

    फिर ईसको आटे मे डालकर नमक ओर बाकी की सामग्री डालकर

  3. 3

    2 चमच तेल डालकर आटा गुँथ लेंगे पानी की जरुरत तो नही होती अगर हो तो डालेंगे ।थोडा़ सख्त आटा लगाना होता है ।

  4. 4

    अभी इस आटे को कुछ देर रखकर फिर इसकी नींबू के आकार की लोई लेकर इसे बेलेंगे ओर गरम तेल मे तल लेंगे ।

  5. 5

    सारी पुडि़या तल लेंगे ।ओर आलू का रस्सा तो सिंपल हैहींग जीरे ओर टमा टर मे बनाया है थोडी सी दही भी डाली है इससे स्वाद दुगना हो जाता है ।

  6. 6

    गरमा गरम बेड़मी पूरी का आनंद ले आलू रस्से,रायता के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes