किशमिश हलवा (Kishmish Halwa recipe in Hindi)

Anamika Bhatt
Anamika Bhatt @cook_12323970
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपकाले अंगूर की किशमिश
  2. 2 टेबल स्पूनदूध पाउडर
  3. 1 टेबल स्पूनबेसन
  4. 1/2 कपशक्कर
  5. 2इलायची
  6. 2 टेबल स्पूनघी
  7. 1 टेबल स्पूनकाजू की कतरन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अंगूर को अच्छी तरह से धो कर कपड़े में फैलाकर सूखा ले

  2. 2

    इसे मिक्सर जार में डालकर दरदरा पीस लें

  3. 3

    एक कढ़ाई में शक्कर डालकर 3 टेबल स्पून जितना पानी डाले, इलायची को कुट कर डाले और चलाते हुए पकाएं और गाढ़ी चाशनी तैयार करे

  4. 4

    जब गाढ़ी चाशनी तैयार हो जाए तो इसमें बेसन डालकर मिक्स करें, लगभग 2 मिनट बाद में इसमें दरदरा पीसा अंगूर और दूध पाउडर डालकर लगातार चलाते रहे आंच काम रखें

  5. 5

    लगभग 5 मिनट काम आंच में पकाने के बाद में इसमें थोड़ा थोड़ा करके घी डाले और मिक्स करे पूरा घी डालने के बाद इसे चलाते हुए पकाते रहे जब तक बैटर एक सार ना हो जाए,अब काजू से सजाएं

  6. 6

    इसे गर्मागर्म या ठंडा करके खाएं,,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anamika Bhatt
Anamika Bhatt @cook_12323970
पर
Raipur

Similar Recipes