अरबी के पत्तो की पकोड़ी (Arbi ke patto ki pakodi recipe in hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#rain
#ebook2020 #state2

जब मौसम बारिश का हो तो सभी को पकोड़ी खाने का मन जरूर करता है ।इस मौसम में अरबी के पत्ते भी खूब मिलते है। इसको कोपल भी कहा जाता है। यूपी ,बिहार में इसके पत्ते की सब्जी भी बनाई जाती है जो बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। पर इसके पकौड़े भी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आज मैंने उपी ने बनने वाली इस अरबी के पत्ते की पकोड़ी बनाई गई जिसका बारिश के मौसम में खाने का मजा ही दुगुना हो जाता है।

अरबी के पत्तो की पकोड़ी (Arbi ke patto ki pakodi recipe in hindi)

#rain
#ebook2020 #state2

जब मौसम बारिश का हो तो सभी को पकोड़ी खाने का मन जरूर करता है ।इस मौसम में अरबी के पत्ते भी खूब मिलते है। इसको कोपल भी कहा जाता है। यूपी ,बिहार में इसके पत्ते की सब्जी भी बनाई जाती है जो बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। पर इसके पकौड़े भी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आज मैंने उपी ने बनने वाली इस अरबी के पत्ते की पकोड़ी बनाई गई जिसका बारिश के मौसम में खाने का मजा ही दुगुना हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनट
४ लोग
  1. 6-7पीस अरबी के छोटे छोटे पत्ते
  2. 1 कपबेसन
  3. 2 चम्मचइमली का पेस्ट
  4. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचअजवाइन
  11. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  12. 1 चम्मचअमचूर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी पत्तो की डंडी को तोड कर इसको अच्छे से धो लें। अब एक घोल बनाएंगे। इसके लिए एक बाउल में बेसन डाल कर इसमें बाकी सभी सामग्री को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।फिर इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक गाढ़ा घोल तैयार करेंगे। एक दम से पानी नहीं डालना है नहीं तो घोल पतला हो जाएगा।

  2. 2

    अब बेसन के घोल को खूब अच्छे से मिक्स कर इसमें स्वाद अनुसार नमक डाल देंगे। अरबी के पत्ते में खटाई अच्छे से डालना है नहीं तो इसको खाने से मुंह में खारिश होने लगता है।इसमें इमली का पेस्ट इसलिए डाला जाता है। सब्जी में टमाटर भी डालता है। अमचूर डालने से इसका स्वाद और बढ़ जाता है।

  3. 3

    अब एक पत्ते को लेकर उसके उल्टे साइड पर १ चम्मच बेसन का घोल लें कर अच्छे से फैला ले। फिर इसके ऊपर दूसरा पत्ता रख कर इस पर भी बेसन का घोल फैला लेंगे। ऐसे ही सभी पत्तो के उपर बेसन लगा कर एक के ऊपर एक चिपका दे। अगर ज्यादा पत्ते हो तो २ रोल बनाना पड़ेगा एक रोल में ५-६ पत्ते लग जाते है।

  4. 4

    अब इस पत्ते को एक साइड से रोल करना शुरू करेंगे। इसको अच्छे से दबाते हुए मोड़ना है। अब एक रोल बन कर तैयार है इसको किसी मोटे धागे से अच्छे से बांध कर इसको बन्द कर ले। कहीं से भी पत्ता खुला नहीं रहना चाहिए।अब एक पतिला में १ गिलास पानी डाल कर इसके ऊपर एक छलनी रख दे।

  5. 5

    पानी जब उबल लगेगा तब इसमें अरबी के रोल को छलनी के ऊपर रख कर इसको ढक दें। अब इसको अच्छे से ७-८ मिनट तक स्टीम होने दे। आप इसको किसी चाकू से चेक कर ले अगर इसमें बेसन नहीं चिपकता तो ये पक गया है। अब इसको बाहर निकाल कर अच्छे से ठंडा होने दें।

  6. 6

    जब रोल अच्छे से ठंडा हो जाए तब इसके धागे को काट कर निकाल ले। फिर इसको छोटे छोटे आकर में काट कर रख लेंगे।अब एक पैन में तेल डाल कर गरम होने दे। फिर इसमें इस कटे हुए पीस को डाल कर दोनो तफ से गोल्डेन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेंगे। सभी को इसी तरह से फ्राई कर ले।अब अरबी के पत्तो की पकोड़ी बन कर तैयार है।

  7. 7

    अब इस पकोड़ी को आप किसी भी चतनी या सॉस के साथ गरमा गर्म परोसे। इसको ऐसे भी खाने से बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।अब जब भी बारिश का मौसम आए तो आप इस अरबी के पत्तो की पकोड़ी बना कर जरूर खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes