सांबर बड़ा के साथ नारियल चटनी

Pooja Agrawal
Pooja Agrawal @cook_25510014

#AA

शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सर्विंग
  1. सांबर के लिए
  2. 1कब भीगी हुई अरहर की दाल
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. 1 टीस्पूनराई
  6. 1/2 टीस्पूनमेथी दाना
  7. 2सूखी लाल मिर्च
  8. 10-12करी पत्ता
  9. 1 चुटकीहींग
  10. बारीक कटा हुआ प्याज
  11. 2लाल टमाटर कटे हुए
  12. कटी हुई सब्जियां एक गाजर 10, 12 टुकड़े कद्दू के दो छोटे बैंगन
  13. तीन-चार चम्मच इमली का पानी
  14. 2 चम्मचसांबर मसाला
  15. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  16. 2 बड़े चम्मचरिफाइंड ऑयल
  17. मेंदू वडा की सामग्री
  18. तो कब धुली हुई उड़द की दाल
  19. 2हरी मिर्च
  20. आज करी पत्ते
  21. छोटाटुकड़ा अदरक का
  22. नमक स्वाद अनुसार
  23. 1/2 टीस्पूनकाली मिर्च
  24. 1 चुटकीहींग
  25. हरा धनिया कटा हुआ
  26. तलने के लिए तेल
  27. नारियल चटनी के लिए सामग्री
  28. 1हरा नारियल छिला हुआ
  29. 2 टेबलस्पूनभुने चने
  30. 2 टेबलस्पूनमूंगफली
  31. हरा धनिया कटा हुआ
  32. 2हरी मिर्च
  33. अदरक का छोटा टुकड़ा
  34. नमक स्वाद अनुसार
  35. 2 चम्मचदही
  36. 2 टेबलस्पूनऑयल
  37. 1/2 टीस्पूनराई
  38. 1/2 टीस्पूनउड़द दाल धुली हुई
  39. 2सूखी लाल मिर्च
  40. 4पांच करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नमक और हल्दी डालकर दाल को उबालने दो सीटी आने तक

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें

  3. 3

    सबसे पहले कड़ाही में तेल गर्म करें फिर उसमें राई मेथी दाना दो सूखी लाल मिर्च हरी मिर्ची प्याज़ डालकर उसको पकड़ गोल्डन ब्राउन होने तक भूने, फिर उसमें कटे हुए टमाटर डाल दे और उसको चलाते रहे तब तक वह उसकी ग्रेवी ना बन जाए उसके बाद उसने कटी हुई सब्जियां दालें और थोड़ा सा नमक डाल दें और थोड़ा पानी डालकर उसको 10 मिनट के लिए ढककर रख दे फिर उसमे तीन चार टी स्पून इमली का पानी भी डाल दें जब थोड़ी देर हो जाए सब्जी और दाल अच्व्हे से मिक्स हो जाये तो उसमे सांबर मसाला डाल दे और दस मिनट तक पकाये

  4. 4

    आपकी स्वादिष्ट सांबर तैयार है

  5. 5

    मेंदू वडा बनाने की विधि

  6. 6

    सबसे पहले दाल को अच्छे से धो लें और महीन मिक्सी में पीस लें

  7. 7

    दाल पीसने समय अदरक हरी मिर्च धनिया नमक करी पत्ता काली मिर्च डाल दे और अच्छे से पीस ले

  8. 8

    अब एक कढ़ाई लें उसमें तेल गरम करें और अपने हाथों को पानी में भिगोकर अब थोड़ा सा मिश्रण हाथ में ले और बड़े के बीच में छेद करें और तेल में डाल दें और गोल्डनब्राउन होने तक तले

  9. 9

    आपके मेंदू बड़े तैयार हैं

  10. 10

    नारियल चटनी बनाने की विधि

  11. 11

    नारियल का ब्राउन हिस्सा छीलकर अलग कर लें

  12. 12

    मिक्सी में नारियल भुने चने मूंगफली धनिया हरी मिर्च अदरक नमक दही थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पीस लें

  13. 13

    एक फ्राइंग पैन में तेल गर्म करें

  14. 14

    उसमें राई उड़द दाल हसूखी लाल मिर्च डालकर चटनी मैं तड़का लगा दे

  15. 15

    आपका सांबर इडली वडा विद चटनी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Agrawal
Pooja Agrawal @cook_25510014
पर

Similar Recipes