सामग्री

  1. 500मिली दूध
  2. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  3. 10-12बादाम
  4. 1/2 कपसुगर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पतीले में दूध को गरम करेंगे जब दूध में उबाल आ जाए तब उसे किनारी में मलाई को मिक्स करते हुए चमच से चलाते रहे

  2. 2

    अब रात भर भिगोए हुए बादाम को कद्दूकस कर लें और कुछ बादाम को थोड़ा स्लाइस में काट लें जब दूध में 1 उबले आ जाए तब उसमे बादाम डाल दें और उसमे शुगरभी डाल दें

  3. 3

    अब एक कटोरी में कस्टर्ड पाउडर में पानी डाल कर उसे मिला लें जब दूध में 2 से 3 उबले आ जाए तब उसमे चमच से चलाते हुए मिक्स करें

  4. 4

    जब दूध गाढ़ा हो जाए तब गैस बन्द कर लें और उसे ठंडा होने दें जब ठंडा हो जाए तब उसे फ्रिज में रख कर ठंडा होने दें

  5. 5

    जब दूध ठंडा हो जाए तब उसे गिलास में निकाल कर उस पर बारीक कटी हुई बादाम से सजाकर ठंडा ठंडा सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes