धनिया पंजीरी (Dhaniya panjiri recipe in Hindi)

दिशानी रॉय
दिशानी रॉय @cook_24363411
बिहार
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरी साबुत धनिया
  2. 1/2 कटोरीचीनी
  3. 5-7किशमिश
  4. 4-5मखाना
  5. 4-5तुलसी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढ़ाई गरम कर धनिया डाले और धीमी आंच पे भूरा होने तक भुने/अब उसे किसी बर्तन में निकाल ले और ठंडा होने दें/

  2. 2

    फिर मिक्सी के जार में डाल कर पीस ले पाउडर बनने तक अब चीनी मिला कर 1बार और मिक्सी चला दें /

  3. 3

    फिर एक कटोरी मे धनिया पाउडर निकाले और उसमे मखाना, किशमिश, तुलसी पत्ता डाल कर कान्हा जी को भोग लगाइये 😊धनिया पंजीरी तैयार है 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes