घुघनी (ghugni recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#ebook2020 #state4
#auguststar #30
(घुघनी कोलकता का स्ट्रीट चाट है, ये मटर से बनता है, इसे आप रोटी, चावल, नान या ब्रेड के साथ भी खा सकते हैं या चाट के रूप मे भी बहुत ही लजीज झटपट रेसिपी है)

घुघनी (ghugni recipe in Hindi)

#ebook2020 #state4
#auguststar #30
(घुघनी कोलकता का स्ट्रीट चाट है, ये मटर से बनता है, इसे आप रोटी, चावल, नान या ब्रेड के साथ भी खा सकते हैं या चाट के रूप मे भी बहुत ही लजीज झटपट रेसिपी है)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामपीली मटर
  2. 3आलू
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन के पेस्ट
  6. 1छोटी चम्मचहल्दी, जीरा साबुत
  7. 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  8. 1छोटी चम्मच धनीया पाउडर
  9. 1छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  10. 1छोटी चम्मच गरम मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2बड़ी चम्मच तेल
  13. 1 चम्मच बारीक धनीया पत्ती
  14. 2 चम्मच बारीक प्याज़ कटी हुई गार्निश के लिए
  15. 2 चम्मच नमकिन या सेव बारीक
  16. 2हरी मिर्च
  17. 2 चम्मच कच्चा नारियल ओपीस्नाल बारीक कटी हुई
  18. 1 चम्मच नींबूका रस

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर को 6से 7 घंटे पानी मे फूलने रखे

  2. 2

    फिर 3 आलू को मीडियम आकार मे काट ले ऑर मटर or आलू को 1 छोटी चमच नमक और हल्दी डालकार कुकर मे 3 सीटी आने तक पकाए, मटर को ज्यादा गलाना नही है

  3. 3

    फिर एक कड़ाई तेल डालकर गरम करें फिर जीरा डाले प्याज़ ऑर अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर गुलाबी होने तक भूनें फिर उसमे सारे मसाले ऑर टमाटर डालकर भूने 2 चमच पानी डालकर मसाले को पकने तक ढक कर भूने,, इसमे कच्चा नारियल भी छोटा छोटा काट कर डाल सकते हैं

  4. 4

    जब मसाला पक जाए तो उबली मटर ऑर आलू डाले ऑर मिलाए ऑर बिल्कुल गाढा होने तक पकाए।

  5. 5

    फिर सर्विंग प्लेट या बाउल मे सर्व करें, ऊपर से बारीक कटी हुई प्याज़ नींबूका रस, हरी मिर्च, बारीक धनीया ऑर नमकिन डालकर या अपने पसंद की चटनी भी डाल कर चाट को इंजॉय कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes