घुघनी (ghugni recipe in Hindi)

Annu Srivastava
Annu Srivastava @Mahak
Utter pradesh

आप इसे स्नैक की तरह भी खा सकते है. आसाम, बंगाल, ओडिशा और बिहार में इसे अलग अलग तरह से बनाया जाता है. आप काले चने की घुगनी में बारीक कटे हुए प्याज़ और हरी मिर्च डाले, इससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।
रंग बिरंगा अगस्त (Rang biranga august)
#rb
#aug
#week1
Colour
#brown
#mc

घुघनी (ghugni recipe in Hindi)

आप इसे स्नैक की तरह भी खा सकते है. आसाम, बंगाल, ओडिशा और बिहार में इसे अलग अलग तरह से बनाया जाता है. आप काले चने की घुगनी में बारीक कटे हुए प्याज़ और हरी मिर्च डाले, इससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।
रंग बिरंगा अगस्त (Rang biranga august)
#rb
#aug
#week1
Colour
#brown
#mc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपकाला चना
  2. 4प्याज कटी हुई
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1तेजपत्ता
  6. 1 छोटा चम्मचजीरा
  7. 1/2हल्दी
  8. 1 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1जीरा पाउडर
  12. 1 बड़ा चम्मचसरसों का तेल
  13. गार्निश के लिए
  14. आवश्कता अनुसारथोड़ा बारीक कटा प्याज
  15. आवश्यकतानुसारथोड़ा बारीक कटी हरी मिर्च
  16. आवश्कता अनुसारसेव थोड़ा
  17. आवश्यकतानुसारनारियल कसा हुआ शेक ले
  18. आवश्यकतानुसारथोड़ा जीरा भूना हुआ

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    काले चने की घुगनी को बनाने के लिए सबसे पहले काले चने को 8 घंटे के लिए भिगो दे. अब एक प्रेशर कुकर में नमक और हल्दी पाउडर के साथ डाले और 1/2 घंटे के लिए या नरम होने तक पकाए। अब एक मिक्सर ग्राइंडर में 1/4 प्याज, 2 बड़ेचम्मचकाले चने डाले और पीस ले. अलग से रख दें

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें तेज पत्ता, जीरा, प्याज, हरी मिर्च डाले और प्याज़ के नरम होने तक पकाए। 
    नरम होने के बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 2 मिनट के लिए पका ले. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, काली मिर्च पाउडर और पिसा हुआ पेस्ट डाले। मिलाए और 3 मिनट के लिए पका ले. 

  3. 3

    अब इसमें पके हुए चने डाले और मिला ले.नमक और 1/4 कप पानी डाले और मिला ले. 20 से 30 मिनट के लिए पकने दे।अगर सब्ज़ी सुख जाती है तोह इसमें थोड़ा और पानी डाले। पकने के बाद अंत में जीरा, बारीक कटे हुए प्याज़ और हरी मिर्च से गार्निश करें। बिहारी काले चने की घुगनी को स्नैक की तरह मसाला चाय के साथ परोसे या दिन के खाने के लिए चावल और फुल्के के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Srivastava
पर
Utter pradesh
Eat healthy but at first make healthy ❤
और पढ़ें

Similar Recipes