क्रीमी तन्दूरी सोया चाप (Creamy tandoori  soya chap recipe in hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

ये नाश्ते में खाने के लिए बहुत ही हेल्थी और स्वादिस्ट रेसिपी हैं। ये बहुत ही टेस्टी होती है। ये झटपट बनने वाली बहुत ही अच्छी रेसिपी होती है।ये 20 मिनट में बन जाती हैं।
#auguststar
#30

क्रीमी तन्दूरी सोया चाप (Creamy tandoori  soya chap recipe in hindi)

ये नाश्ते में खाने के लिए बहुत ही हेल्थी और स्वादिस्ट रेसिपी हैं। ये बहुत ही टेस्टी होती है। ये झटपट बनने वाली बहुत ही अच्छी रेसिपी होती है।ये 20 मिनट में बन जाती हैं।
#auguststar
#30

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामसोया चॉप
  2. 2 चम्मचमैदा
  3. 4 चम्मचदही
  4. 4 चम्मचक्रीम या मलाई
  5. 2 चम्मचतंदूर मसाला
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1नींबू
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 2प्याज क्यूब में कटे हुए
  12. 2शिमला मिर्च क्यूब में कटी हुई
  13. 2 चम्मचबटर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार लाल फ़ूड कलर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चाप को दो मिनट गरम पानी मे उबाल लें। अब उसे स्टिक से निकाल कर पीस में काट ले।

  2. 2

    एक बाउल में सोयाचाप डालकर मैदा,दही,नमक,तंदूर मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन का पेस्ट, काली मिर्च पाउडर, सबको मिलाकर रख ले। थोड़ा लाल फ़ूड कलर डाल दे ।

  3. 3

    अब प्याज़ और शिमला मिर्च को क्यूब में काट ले।अब सोयाचाप, प्याज और शिमला मिर्च को तंदूर स्टिक मे लगाकर उसपर बटर लगाए । अब उसे गैस पर या माइक्रोवेव में तन्दूर करे।

  4. 4

    फिर स्टिक से निकालकर उसमे चार चम्मच क्रीम या मलाई मिलाये,उसमे नींबूका रस डाले । अब उसमे चाट मसाला और तन्दूर मसाला डालकर सर्व करें।लीजिये आपका क्रीमि तंदूरी सोयाचॉप खाने के लिए तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes