पान मोदक (pan modak recipe in Hindi)

Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
INDIA
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरीनारियल का बुरादा -
  2. 2-21/2 चम्मचमिल्क मेड -
  3. 1 चम्मचदूध -
  4. 3 पान के पत्ते - (पीसे हुए)
  5. 2 चुटकीकाश्मीरी मसाला -
  6. 2 चम्मचगुलकंद -
  7. 3 चम्मचकटे हुए काजू, बादाम -

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बर्तन में नारियल का बुरादा, मिल्क मेड, दूध और १/२ टी स्पून पीसे हुए पान के पत्तों का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  2. 2

    एक कटोरी में पान के पत्तों का पेस्ट, गुलकंद, कटे हुए काजू बादाम और काश्मीरी मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  3. 3

    मोदक मोल्ड में पहले थोड़ा सा नारियल का मिश्रण डालें फिर पान गुलकंद का मसाला और ऊपर फिर से नारियल का मिश्रण डालकर अच्छी तरह से दबा दें।

  4. 4

    अब मोल्ड को खोलकर मोदक निकाल दें और १ घंटे तक फ्रिज में रख फिर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Khatri
Nisha Khatri @cook_20570569
पर
INDIA

Similar Recipes