छुंदा (chunda recipe in Hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi

#ebook2020
#state7
आम सभी को बहुत पसंद होते हैं। सीजन में तो खाते हैं बाद के लिए भी कईं रुपों में स्टोरेज करके रखते हैं जैसे अचार, शरबत, चटनी, आमपापड़ आदि। छुंदा भी उनमें से एक है। ये खाने के स्वाद को बढ़ा देता है।इसे परांठे, पूरी के साथ या ब्रेड पर लगाकर खा सकते हैं।

छुंदा (chunda recipe in Hindi)

#ebook2020
#state7
आम सभी को बहुत पसंद होते हैं। सीजन में तो खाते हैं बाद के लिए भी कईं रुपों में स्टोरेज करके रखते हैं जैसे अचार, शरबत, चटनी, आमपापड़ आदि। छुंदा भी उनमें से एक है। ये खाने के स्वाद को बढ़ा देता है।इसे परांठे, पूरी के साथ या ब्रेड पर लगाकर खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामकच्चे आम
  2. 500 ग्रामचीनी
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 1/2 चम्मच काला नमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  7. 2 चम्मचसौंफ
  8. 1/2 चम्मचकलौंजी
  9. 1/4 चम्मच काली मिर्च
  10. 1 चुटकीजायफल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आमों को धोकर छील लेंऔर कद्दूकस कर लें। इसमें नमक,हल्दी और चीनी मिलाएं।

  2. 2

    इसे कढ़ाई में डालकर पकने के लिए रख दें। आम और चीनी पानी छोड़ेंगे। इसे धीरे धीरे सुखाएं। लाल मिर्च, कलौंजी, सौंफ, जायफल मिला दें।

  3. 3

    जब पककर एक तार की चाशनी बन जाए तो गैस बंद कर दें। आम का चटपटा छुंदा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes