आम का बारीक कटा अचार(aam ka barik ktta achar recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#pw
आम का सीजन है और आम का अचार ना बनाए यह तो नामुमकिन है

आम का बारीक कटा अचार(aam ka barik ktta achar recipe in hindi)

#pw
आम का सीजन है और आम का अचार ना बनाए यह तो नामुमकिन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3कच्चे आम
  2. 2 स्पूनसौंफ
  3. 1 स्पूनमेथीदाना
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 स्पूनकलोंजी
  9. 20 ग्रामपीली सरसो
  10. सरसो का तेल आवश्यकता अनुसार
  11. 20 ग्रामराई
  12. हींग अवशक्तानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम का अचार बनाने के लिए आम को भिगो कर रख दे पोंछ कर सूखा दे और छोटे बारीक टुकड़ों में काट ले और किसी बर्तन में रख दे शाम को एक बर्तन सौंफ,मेथीदाना,कलोंजी,राई,सरसो को हल्का रोस्ट करे दरदरा पीस ले और अलग रखे एक कड़ाही में सरसो का तेल पका ले जब ठंडा हो जाए कटे आम और दरदरा पीसा मसाला नमक,हल्दी,लाल मिर्च,कश्मीरी लाल मिर्च,हींग सभी मसाले तेल में मिला दे

  2. 2

    अचार को अच्छे से मसाले में मिक्स कर ले जब अचार ठंडा हो जाए जाए तो कंटेनर में भर ले हमारा बारीक कटा आम का इंस्टेंट अचार तैयार है इसे 1,2 दिन में तैयार कर खा सकते है

  3. 3

    इंस्टेंट आम का अचार तैयार है यह अचार आप थोड़ा थोड़ा बना कर खा सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

कमैंट्स (12)

Similar Recipes