पैन केक (Pancake recipe in Hindi)

Preet Nanda
Preet Nanda @cook_26091427
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4उबले आलू
  2. आवश्यकतानुसारसूजी
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चुटकीलाल मिर्च,
  6. 1 चम्मचअमचूर
  7. चटनी सामग्री :-
  8. 250 ग्राम कड़ी पत्ता,
  9. 2 प्याज,
  10. 1 टमाटर
  11. 6, हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उबले आलू को पीस ले अब उसमे नमक मिर्च स्वाद अनुसार मिलाये

  2. 2

    सूजी को पानी, बेकिंग पाउडर और नमक डालकर मिलाये

  3. 3

    सूजी को फूलने केलिए ढक कर रखे

  4. 4

    जब सूजी फूल जाये तो तवा गरम करके 1चमच रेफन्द ऑयल डेल

  5. 5

    रेफन्द पर 1 करछी सूजी का घोल ढालकर सके जब हल्का सिक जाये तो उसपर आलू का मिश्रण डेल

  6. 6

    आलू के मिश्रण पर दुबारा सूजी डेल और दोनों तरफ से सके

  7. 7

    जब अच्छे से सिक जाये तो तवे से ले उतार ले

  8. 8

    चटनी बनाने की विधि :-मिक्सर के जार में प्याज, टमाटर,हरी मिर्च, कड़ी पत्ता, स्वाद अनुसार नमक डालकर पीसे

  9. 9

    पैन केक को त्रिकोण में कटे और चटनी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preet Nanda
Preet Nanda @cook_26091427
पर

Similar Recipes