आलू स्माइली (aloo smiley recipe in Hindi)

Manju Jain
Manju Jain @cook_25665877
Bundi
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 4-5 आलू
  2. 3 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 बड़ा चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को उबाल लेंगे उबालने के बाद आलू के छिलके हटा लेंगे और उसे कद्दूकस करेंगे।

  2. 2

    उसके बाद उसमें कॉर्न फ्लोर डालेंगे फिर उसमें काली मिर्च व स्वादानुसार नमक डालकर मिलाएंगे। फिर उसका आटा गूंद लेंगे एक बार वह चिपके गा तो हमें उस से छुड़ाकर तेल लगाकर फिर से घूम लेना है तब अच्छे से हो जाए और चिपके ना हाथों में तब हम उसके लोहे बनाएंगे।

  3. 3

    फिर हमें उससे मिलने के लिए बेलन की आवश्यकता होगी फिर हम बेलन पर भी अच्छे से तेल लगा लेंगे और आधे इंच की मोटाई से रोटी जैसा बना लेंगे फिर उससे किसी ढक्कन की सहायता से गोल-गोल काट लेंग और उस पर बारीक नोक वाली चाकू की सहायता से आंख और मुंह बनाना है।

  4. 4

    अब गैस पर एक कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें स्माइलीज को डालेंगे धीमी आंच पर उस सुनहरा होने देंगे जब सुनहरे रंग का हो जाए तब हम उसे निकाल लेंगे अब आप उसको सॉस या चटनी के साथ खा सकते हैं अब आपका आलू स्माइली सर्विंग के लिए तैयार है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manju Jain
Manju Jain @cook_25665877
पर
Bundi

Similar Recipes