आलू फ्रेंकी (Aloo Frankie recipe in Hindi)

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  2. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  5. 1/2 चम्मचअमचूर
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. स्वाद नुसार नमक
  8. 9आलू
  9. 1गाजर
  10. 1 चम्मचलहसुन और हरी मिर्च कि पेस्ट
  11. 3 चम्मचटोमॅटो सॉस
  12. 2 चम्मचसोया सॉस
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. स्वाद नुसार नमक
  17. 1 बडा चम्मच तेल टिक्की के लिए
  18. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  19. 7 चम्मचरवा
  20. आवश्यकतानुसार टिक्की तलने के लिए तेल
  21. फ्रेंकि बनाने के लिए तेल
  22. 1 कटोरीपत्ते गोभी पतलि कटी हुई
  23. 3शिमला मिर्च
  24. 1प्याज
  25. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  26. 1 कटोरीमैदा
  27. स्वादअनुसार नमक
  28. 1 कटोरीचटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फ्रेंकि के सारे मसाले एक प्लेट में डालकर(लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला,नमक, अमचूर, चाट मसाला और धनिया पाउडर) सारे मसाले मिला लें।

  2. 2

    अब आलू छिलके कटकर लें। कुक्कर में डालकर थोड़ा सा पानी डालकर नमक डालें। ढक्कन लगाकर १व्हिस्ल लगवा लें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर लहसुन और हरी मिर्च कि पेस्ट डालें।गाजर किस करके डालें।३-४मिनिट के बाद इसमें नमक,गरम मसाला, हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।

  4. 4

    अब इसमें सोया सॉस और टोमॅटो सॉस डालकर अच्छे से मिलाएं।अब इसमें उबले हुए आलू समॅश कर के डालें अच्छे से मिलाएं।३-४मिनिट में गॅस बंद करें।एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा करके इसकी लंबाई में पॅटिस बनाएं।

  5. 5

    अब एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर डालकर उसमें पानी डालकर अच्छे से मिलाएं अब इसमें टिक्की को ढुबाके उसके ऊपर रवा लगाकर टिक्की को गरम तेल में तल लें

  6. 6

    अब एक बर्तन में मैदा, गेहूं का आटा और नमक डालकर पानी से आटा गूंथ लें।अब इसकी छोटी-छोटी रोटीयां बनाके तवे पर सेंक लें।

  7. 7

    अब एक प्लेट में पत्ते गोभी, शिमला मिर्च और प्याज़ डालें अब इसमें फ्रेंकि मसाला डालें और अच्छे से मिक्स करें।

  8. 8

    अब एक रोटी लेके अब आधी रोटी पे चटनी लगाकर उसके ऊपर पत्ते गोभी, प्याज और शिमला मिर्च का सलाद थोड़ा सा रखकर उसके ऊपर तलि हुई टिक्की रखकर फिर से थोड़ा सा सलाद रखकर उसे रोल कर लें। इसी तरह सभी रोल बना लें।

  9. 9

    अब इसे तवे पर सेंक लें।तेल यां बटर लगाकर सेंकें। तैयार है टेस्टी टेस्टी आलू फ्रेंकि।टोमॅटो सॉस और चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

Similar Recipes