मसाला डोसा सांबर नारियल की चटनी (masala dosa sambar nariyal ki chutney recipe in Hindi)

Swati kapoor
Swati kapoor @cook_26056974

मसाला डोसा सांबर नारियल की चटनी (masala dosa sambar nariyal ki chutney recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कटोरीडोसे के बैटर के लिए चावल
  2. 1 कटोरी उड़द दाल
  3. 1/2 कपदही या मट्ठा
  4. 1 छोटी चम्मचहींग और नमक
  5. स्टफ़िंग के लिए
  6. 3 चम्मचरिफाइंड या सरसों का तेल
  7. 1प्याज बारीक कटा हुआ हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 छोटी चम्मचराई कड़ी पत्ता
  9. 6उबले हुए आलू
  10. आवश्यकतानुसारमसाले नमक, मिर्च ,धनिया, गरम मसाला ,सांबर मसाला
  11. सांबर बनाने के लिए
  12. 1कटोरीअरहर की दाल
  13. आवश्यकतानुसारसब्जियां लौकी गाजर चार आलू
  14. आवश्यकतानुसारमसाले नमक मिर्च धनिया गरम मसाला सांबर मसाला
  15. आवश्कता अनुसारसाबुत लाल मिर्च इमली
  16. नारियल की चटनी बनाने के लिए
  17. 1/2 कपनारियल आधा कप मूंगफली 5 लहसुन की गंठी
  18. 1 छोटी चम्मचराई , कड़ी पत्ता
  19. 2 चम्मचरिफाइंड ,
  20. 1छोटी चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    डोसे का बैटर बनाने के लिए दाल और चावल अलग अलग बर्तन में भिगोकर रात भर रख दिए और सुबह दोनों को अलग-अलग पीस लिया फिर मिक्स कर दिया अब उसमें आधा कप दही या मट्ठा मिला दिया आप थोड़ी हींग और नमक मिक्स कर दिया और उसे 6 घंटे के लिए धूप में रख दिया

  2. 2

    डोसे की स्टफ़िंग के लिए एक कढ़ाई में रिफाइंड या सरसों का तेल डाला फिर राई कड़ी पत्ता डाला फिर प्याज़ डालें अदरक लहसुन का पेस्ट डाला प्याज़ गुलाबी होने पर आलू मिक्स कर दिए और मसाले डाल दिए थोड़ी देर भून जाने पर गैस बंद कर दें

  3. 3

    अब सांबर के लिए कुकर में दाल में नमक और हल्दी डालकर दो सिटी दिलाई फिर दाल अलग कर ले अब कुकर में रिफाइंड यह सरसों का तेल डाला राई कड़ी पत्ता डाला प्याज़ डालें टमाटर डालें और सब्जियां डाल दे साथ में मसाले भी डाल दिए हैं तीन सिटी आने पर गैस बंद कर दी आप सब्जियों को दाल में मिक्स कर लिया और इमली का पानी भी मिक्स कर लिया दो चम्मच सांबर मसाला डालकर एक सिटी दिला दें गैस बंद कर दें अब सांबर तैयार है

  4. 4

    नारियल की चटनी के लिए सबसे पहले एक पैन में रिफाइंड डाला राई कड़ी पत्ता डाला साबुत लाल मिर्च डाली गैस बंद कर दे अब एक पैन में मूंगफली को हल्का रोस्ट किया अब मूंगफली नारियल और रिफाइंड वाला मिक्सचर डालकर मिक्सी में पीस लिया नारियल की चटनी भी तैयार है

  5. 5

    अब डोसा सांबर नारियल की चटनी खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati kapoor
Swati kapoor @cook_26056974
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMasala Dosa with Sambar and Coconut Chutney