मसाला डोसा विथ नारियल चटनी (masala dosa with nariyal chutney recipe in Hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#chatpati
नमस्कार, आज में बनाने जा रही हूं मसाला डोसा नारियल की चटनी के साथ। डोसा एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही सब के मुंह में पानी आ जाता है, पर हमेशा डोसा सही और परफेक्ट बने यह जरूरी नहीं है आज मैं डोसे की परफेक्ट रेसिपी बताने जा रही हूं। यह मेरी मम्मी की रेसिपी है जिस विधि से दोसा बनाने से दोसा हमेशा एकदम परफेक्ट होता है। डोसे के अंदर हम आलू की चटपटी स्टफ़िंग भरेंगे जिससे हमारा डोसा बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा। डोसा के साथ नारियल की चटनी इसके स्वाद को दोगुना कर देगी। एक बार आप सभी इस विधि से दोसा जरूर बनाएं। आप सब को अवश्य पसंद आएगा।

मसाला डोसा विथ नारियल चटनी (masala dosa with nariyal chutney recipe in Hindi)

#chatpati
नमस्कार, आज में बनाने जा रही हूं मसाला डोसा नारियल की चटनी के साथ। डोसा एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही सब के मुंह में पानी आ जाता है, पर हमेशा डोसा सही और परफेक्ट बने यह जरूरी नहीं है आज मैं डोसे की परफेक्ट रेसिपी बताने जा रही हूं। यह मेरी मम्मी की रेसिपी है जिस विधि से दोसा बनाने से दोसा हमेशा एकदम परफेक्ट होता है। डोसे के अंदर हम आलू की चटपटी स्टफ़िंग भरेंगे जिससे हमारा डोसा बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा। डोसा के साथ नारियल की चटनी इसके स्वाद को दोगुना कर देगी। एक बार आप सभी इस विधि से दोसा जरूर बनाएं। आप सब को अवश्य पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट लगभग
4 लोग
  1. घोल बनाने के लिए:-
  2. 1 कटोरीचावल
  3. 1/2 कटोरी से जरा सा कम उड़द दाल
  4. 1/4 छोटा चम्मचमेथी दाना
  5. आलू का मसाला बनाने की सामग्री:-
  6. 4उबले हुए आलू (बड़े साइज के)
  7. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  8. 1/4 कपहरे मटर के दाने
  9. 8-10कड़ी पत्ता
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटा
  11. 1मुट्ठी बारीक कटा हरा धनिया
  12. 1 चम्मचसरसों का तेल
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/4 छोटा चम्मचसांबर मसाला
  16. 1 चुटकी गरम मसाला
  17. 1/4 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 1/4 छोटा चम्मचजीरा
  19. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  20. 1सूखी लाल मिर्च
  21. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  22. 1 चम्मचकाली सरसों के दाने
  23. नारियल की चटनी के लिए सामग्री:-
  24. 1 कटोरीबारीक कटा ताजा नारियल
  25. 2 चम्मचचने का सत्तू
  26. 2हरी मिर्च
  27. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  28. 8-10कड़ी पत्ता
  29. 2 छोटे चम्मचदही
  30. स्वाद अनुसारनमक
  31. 2 चम्मचघी
  32. 1 चम्मचकाली सरसों के दाने
  33. 1सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले हम एक भगाने में चावल, दाल और मेथी दाना लेंगे। इसे दो से तीन बार साफ पानी से अच्छे से धो लेंगे। अब इसे ऊपर तक पानी भर कर रात भर के लिए या फिर 6 से 7 घंटे के लिए भिगो देंगे। आप चाहे तो चावल और दाल को अलग-अलग भी भिगो सकते हैं। मैंने एक साथ ही भिगोया है।

  2. 2

    अब हम दाल चावल को मिक्सर में डालकर पीस लेंगे। हमें एकदम बारीक पेस्ट तैयार करना है। दाल चावल को पीसते समय हम थोड़ा पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब हम पिसे हुए घोल में स्वाद अनुसार नमक डालेंगे और खूब अच्छे से मिलाएंगे। अब इसे ढक कर रख देंगे। यदि आप डोसा सुबह नाश्ते में बनाना चाहते हैं तो रात में पीसकर कर रख दें जिससे इसमें खमीर अच्छे से उठ जाए। आपको जब भी डोसा बनाना हो कम से कम उस से 10 घंटा पहले घोल को अवश्य पीस के रखें।

  3. 3

    अभी सर्दियों का सीजन है इसलिए खमीर उठने में थोड़ी परेशानी होती है जिस वजह से दोसा के घोल को पीसते समय हम इसमें नमक मिला देते हैं। गर्मी के मौसम में डोसा बनाते समय ही इस के घोल में नमक मिलाना चाहिए।

  4. 4

    10 घंटे बाद हमारे डोसे का घोल बिल्कुल तैयार है। अब हम इसकी स्टफिंग तैयार करते हैं।

  5. 5

    उबले हुए आलू को मसाला लेंगे। आप चाहे तो चाकू की मदद से इसे बारीक काट सकते हैं। अब हम एक कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएंगे और उसने सरसों का तेल डालेंगे। तेल जब गर्म हो जाए तब इसमें जीरा, सरसों के दाने, सूखी लाल मिर्च, कसूरी मेथी और कड़ी पत्ता डालेंगे।

  6. 6

    जीरा जब चटक जाए तब हम इसमें बारीक कटा प्याज, बारीक कटा हरी मिर्च, किसा हुआ अदरक डालेंगे। 1 मिनट के लिए मध्यम आंच पर भूनएंगे। अब इसमें हरा मटर डालेंगे। अब हम प्याज़ के हल्का लाल होने तक भूनेंगे।

  7. 7

    अब हम इसमें आलू डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे। अब हम इसमें बाकी बचे हुए सूखे मसाले डालेंगे। खूब अच्छे से मिलाएंगे। बारीक कटी हुई हरी धनिया पत्ती भी डालेंगे। 2 मिनट के लिए मध्यम आंच पर भूनेंगे। अब गैस बंद कर देंगे। हमारा स्वादिष्ट और चटपटा आलू का मसाला तैयार है। मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने देंगे तब तक हम चटनी तैयार कर लेते हैं।

  8. 8

    चटनी बनाने के लिए नारियल को बारीक काट लेंगे और अच्छे से धो लेंगे। अब एक मिक्सर जार लेंगे। इसमें नारियल डालेंगे, अदरक, हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डालेंगे। स्वाद अनुसार नमक डालेंगे। सत्तू डालेंगे और थोड़ा सा पानी डालकर बारीक पीस लेंगे। अब हम इसमें दही डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे। चटनी को किसी बाउल में निकाल लेंगे।

  9. 9

    चटनी में तड़का लगाने के लिए एक फ्राइंग पैन में घी गर्म करेंगे। घी जब गर्म हो जाए तो उसमें सरसों के दाने डालेंगे। गैस बंद कर देंगे। सरसों के दाने जब चटक जाए तो इसमें सूखी लाल मिर्च डालेंगे और इस तड़के को चटनी मे डाल देंगे। हमारी स्वादिष्ट नारियल की चटनी तैयार है।

  10. 10

    आइए अब डोसा बनाएं।🙂 डोसा बनाने के लिए मैंने लोहे के तवा का इस्तेमाल किया है। आप नॉन स्टिक तवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर यकीन मानिए लोहे के तवे पर डोसा बहुत ही अच्छा और कुरकुरा बनता है।

  11. 11

    डोसा बनाने के लिए आवश्यकता भर का घोल एक अलग छोटे बर्तन में निकालेंगे और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएंगे। घोल की कंसिस्टेंसी हमें बहुत गाढ़ी नहीं रखनी है। एक फ्लोइंग कंसिस्टेंसी का घोल तैयार करना है । घोल बहुत पतला भी नहीं होना चाहिए। हमें चिल्ले के घोल जैसा घोल तैयार करना है।

  12. 12

    एक कटोरी में आधी कटोरी पानी और थोड़ा सा घी डालकर मिला कर रखेंगे। एक सूती कपड़े को उस पानी में डुबोकर रखेंगे। अब तवा को गैस पर चढ़ाएंगे और अच्छे से गर्म करेंगे।

  13. 13

    अब हम कपड़े को तेल और पानी के घोल में डूबा कर निकाल लेंगे और अच्छे से निचोड़ लेंगे। इस कपड़े से तवे को साफ (रगड़न्गे)करेंगे। ऐसा करने से तवा थोड़ा चिकना हो जाएगा और तवा का टेंपरेचर भी नॉर्मल हो जाएगा जिससे डोसा बहुत आसानी से फेलेगा।

  14. 14

    अब हम एक चम्मच घोल तवा पर डालेंगे और इसे तेजी से घुमाते हुए चारों तरफ फैल आएंगे। 2 मिनट मध्यम आंच पर सिकने देंगे। इसके चारों तरफ घी लगाएंगे। हम देखेंगे की तवा के किनारे अपने आप डोसा को छोड़ देंगे। हम कलछी जी की सहायता से इसे आसानी से चारों तरफ से उतार लेंगे। इसके बीच में आलू का मसाला रखेंगे और फैल आएंगे। इसे अपने मनचाहे शेप में मोड़ लेंगे।

  15. 15

    हमारा बहुत ही कुरकुरा और स्वादिष्ट चटपटा मसाला डोसा तैयार है। गरम-गरम डोसा को नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।

  16. 16

    नोट:-
    डोसा बनाते वक्त यदि यह तवा से चिपकता है और इसे उतारने में मुश्किल आती है, तो हम एक प्याज़ लेंगे। उसे बीच में से गोलाई में आधा काट लेंगे। अब इसके आधे टुकडे पर थोड़ा सा घी लगाएंगे और इस घी लगे हुए आधे प्याज़ के टुकड़े से तवा को अच्छे से रगड लेंगे। फिर कपड़े से पोछ लेंगे और तब डोसा बनाएंगे। हमारा डोसा बहुत आसानी से बन जाएगा। धन्यवाद

  17. 17
  18. 18
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMasala Dosa with Coconut Chutney