कश्मीरी दम आलू (kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
Chennai

#GA4
#Week1

कश्मीरी दम आलू का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा । ये एक मसालेदार और बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन में से एक है।
आज कश्मीरी दम आलू की चटपटी , मसालेदार और बनाने में असान सी विधि लेकर आयी हूं ।

तो चलिये बनाते हैं इस प्रसिद्ध रेसिपी को असान सी विधि में ।

कश्मीरी दम आलू (kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

#GA4
#Week1

कश्मीरी दम आलू का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा । ये एक मसालेदार और बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन में से एक है।
आज कश्मीरी दम आलू की चटपटी , मसालेदार और बनाने में असान सी विधि लेकर आयी हूं ।

तो चलिये बनाते हैं इस प्रसिद्ध रेसिपी को असान सी विधि में ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 25-30उबले छोटे आलू(बेबी पोटैटो)-
  2. 3 बड़े चम्मचसरसों का तेल-
  3. 1तेज पत्ता - (बड़ा आकार का)
  4. 1हरी मिर्च - (कटी हुई)
  5. 1/2 चम्मचजीरा-
  6. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर -
  7. 1 1/2 चम्मचसौफ का पाउडर -
  8. 1 चम्मचबेसन-
  9. 3लौंग - (कुटी हुई)
  10. 3 चम्मचकाजू का पाउडर -
  11. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर-
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला -
  13. 1/2 चम्मचहल्दी -
  14. 1/4 चम्मचकसूरी मेथी-
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर -
  16. 1/2 कपदही-
  17. 1टमाटर- (बड़े आकार का बारीक कटा हुआ)
  18. स्वादानुसारनमक -
  19. आवश्यकतानुसार पानी
  20. आवश्यकतानुसार धनिया- सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबालकर छीलकर, आलू में एक स्टिक या कांटे की सहायता से छेद कर और 3- 4 आलू को मैश करके रख दिजीये ।

  2. 2

    कढ़ाई में सरसो का तेल डालकर अच्छे से गरम करके आंच को कम करिये ।

  3. 3

    अब गरम तेल में जीरा और हरी मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लीजिए। आंच को धीमा रखें। इसके बाद सौंफ पाउडर, तेजपत्ता, बेसन एक साथ डाल दीजिए और लगातार 30 सैकेण्ड तक चलाइए। आंच को धीमा रखें।

  4. 4

    अब कुटी हुई लौंग, लाल मिर्च पाउडर और काजू पाउडर डालकर एक बार चला लीजिए। आंच धीमी रखिये । अब बाकी के मसाले भी डाल दीजिए। धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी और कसूरी मेथी डालकर 1 मिनट तक लगातार चलाते हुए भुने।

  5. 5

    अब कटे हुए टमाटर और नमक डालकर बीच बीच में चालाते हुए मसालों के तेल छोड़ने और टमाटर के गलने तक पकाये । अगर और पानी डालने की जरुरत हो तो थोडा सा पानी डाल दिजीये ।

  6. 6

    अब दही डालकर उसे तुरन्त एक मिनट तक लगातार चलाए । और 2 - 3 मिनट तेल छोड़ने तक पकाए । दही को बीच में चलाना ना छोड़े नही तो दही फट जायेगी ।

  7. 7

    अब उबले आलू डालकर उसे एक बार चलाए और 2- 3 मिनट तक मसालों में भुन लें । (आप इसे ऐसे सुखे भी सर्व कर सकते हैं अपनी इच्छानुसार)

  8. 8

    अब 1 से 1 1/2 कप पानी डालकर एक उबाल आने के बाद आंच को धीमा मध्यम करके 15 मिनट तक पकाए और बीच बीच में 1 या 2 बार चलाए । आप इसमें अपनी इच्छानुसार पानी की मात्रा कम या बढ़ा सकते हैं ।

  9. 9

    अब धनिया पत्ती डालकर गरमागरम परोसें । इसे आप चावल, नान, रोटी, परठा के साथ ले सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
पर
Chennai

कमैंट्स

Similar Recipes