कश्मीरी दम आलू व्हाइट ग्रेवी (Kashmiri Dum aloo white gravy recipe in Hindi)

Prabha Pandey
Prabha Pandey @cook_13994426
कानपुर

कश्मीरी दम आलू तो बहुत लौंग बनाते हैं लेकिन आज हम लेकर आए हैं व्हाइट ग्रेवी कश्मीरी दम आलू

#eboo2020
#stata8

कश्मीरी दम आलू व्हाइट ग्रेवी (Kashmiri Dum aloo white gravy recipe in Hindi)

1 कमेंट

कश्मीरी दम आलू तो बहुत लौंग बनाते हैं लेकिन आज हम लेकर आए हैं व्हाइट ग्रेवी कश्मीरी दम आलू

#eboo2020
#stata8

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
चार लोगों के
  1. 4उबली हुई आलू
  2. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 2 चम्मचमैदा
  4. 2प्याज कटी हुई
  5. 7-8काजू
  6. 2 चम्मचखरबूज का वीजा
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचचाट मसाला
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 2 चम्मचक्रीम या मलाई
  13. 1 चम्मचखड़ा जीरा
  14. 1/2 चम्मचहींग
  15. आवश्यकतानुसार धनिया की पत्ती
  16. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. कुछखड़े मसाले
  19. आवश्यकतानुसार तेजपात, बड़ी इलायची,दालचीनी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को अच्छे मसाला करके उसमें जीरा पाउडर चाट मसाला नमक काली मिर्च पाउडर कॉर्न फ्लोर मैदा सबको डाल कर अच्छे से मिला ले और छोटी-छोटी गोलियां बना लें

  2. 2

    अब हमें ग्रेवी तैयार करनी है गैस पर एक पैन चढ़ा दे उसमें प्याज़ काजू को डालकर एक गिलास पानी डालकर 2 से 3 मिनट उबालने अब उसको ठंडा होने के लिए छोड़ दें

  3. 3

    जब ठंडा हो जाए तो एक मिक्सी का जार ले ले उस में डाल दे साथ में खरबूज का वीजा भी डाल कर महीन पीस लें

  4. 4

    गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएं उस में तेल डाल दे जब तेल गरम हो जाए जो हमने आलू के बॉल्स बना के रखे हैं उसको तलें

  5. 5

    अवधेश पर फिर से कड़ाई चढ़ाएं उसमें दो चम्मच तेल डालें जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा हींग डाल दे उसके बाद जो हमने ग्रेवी बना कर रखा है उसको उस में डाल दें और 2 से 3 मिनट भूनें

  6. 6

    अब उसमें गरम मसाला कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर मलाई डालकर अच्छे से भूलने जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे जब ग्रेवी उबलने लगे तो उसमें जो बॉस तलकर हमने रखा है उसको डाल दे उसमें नमक डाल दे ढक करके दो से 3 मिनट पकाएं अब खोल करके उसमें धनिया की पत्ती डाल दे और ऊपर से थोड़ी सी क्रीम डाल करके जयसमंद कर दे कश्मीरी दम आलू व्हाइट ग्रेवी बन करके तैयार है सर्व करें धन्यवाद

  7. 7

    अगर आप को बनाने में कोई दिक्कत हो तो आप मेरा यूट्यूब चैनल देख सकते हैं इसमें इसकी रेसिपी हमने डाला है उसका लिंक हम यहां पर डाल देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prabha Pandey
Prabha Pandey @cook_13994426
पर
कानपुर
https://www.youtube.com/channel/UCOevDY4XruuFYyckdG9nT0g
और पढ़ें

Similar Recipes