लबाबदार टमाटर बैंगन (Lababdar tamatar baingan recipe in hindi)

karuna singh
karuna singh @cook_13366457
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1/2 किलोटमाटर
  2. 300 ग्रामबैंगन
  3. 100 ग्रामप्याज
  4. 8-10लहसुन कलियां
  5. 4हरी मिर्च
  6. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचपिसी हल्दी
  10. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1 इंचअदरक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मीडियम साइज के बैंगन को बीच में से आधा-आधा काट कर गर्म पानी में डालकर ढककर पका लेंगे या फिर कुकर में एक सीटी में पकाएं(ज्यादा नहीं पकाना है)

  2. 2

    सभी प्याज, हरी मिर्च,अदरक को और लहसुन को छीलकर चौपर में या फिर कद्दूकस से कीस कर दरदरा करेंगे (पेस्ट नहीं बनाना है)

  3. 3

    ऐसे ही टमाटर को भी करना है पेस्ट नहीं बनाना है

  4. 4

    बैंगन पक जाने के बाद छिलका उतारकर एक प्लेट में निकाल लेंगे

  5. 5

    एक कढ़ाई में तेल डाल लेंगे तेल गर्म होने पर जीरा डालकर प्याज़ और लहसुन डालकर हल्का गुलाबी हो जाने के बाद हल्दी और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर टमाटर डाल देंगे ढककर 5 मिनट पक जाने के बाद उसमें बैंगन डाल देंगे और तेज आंच पर सभी चीज़ को आपस में मिक्स करेंगे

  6. 6

    अब नमक और खटाई मिलाकर 2 मिनट के लिए ढक देंगे फिर उसके बाद हरा धनिया मिलाकर सर्विंग बाउल में निकाल लेंगे।

  7. 7

    लबाबदार टमाटर बैंगन तैयार है मिस्सी रोटी या फिर पराठा,पूरी सभी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
karuna singh
karuna singh @cook_13366457
पर

Similar Recipes