राजस्थानी गट्टे की सब्जी (rajasthani gatte ki sabzi reicpe in Hindi)

Kinjal Modi
Kinjal Modi @cook_26282731
Vadodara , Gujarat

राजस्थानी गट्टे की सब्जी (rajasthani gatte ki sabzi reicpe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 लोग
  1. 1+1/2 कप बेसन
  2. 1 चम्मचलाल मिचॅ पाउडर (गट्टे के आटे के लिए)
  3. 1 चम्मचधनिया पाउडर (गट्टे के आटे के लिए)
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन (गट्टे के आटे के लिए)
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 2 बडी चम्मच घी (गट्टे के आटे के लिए)
  7. 1+1/2 चम्मच दहीं (गट्टे के आटे के लिए)
  8. 1/4 कपपानी (आटा गूँथ ने के लीए)
  9. 3 कपपानी (गट्टे उबाल ने के लिए)
  10. 2हरी मिर्च
  11. 10-12लहसुन की कलीयाँ
  12. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  13. 1टमाटर
  14. 2प्याज (बारीक कटा हुआ)
  15. 500 ग्रामदही (ग्रेवी के लिए)
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर (ग्रेवी के लिए)
  17. 1 चम्मचलाल मिचॅ पाउडर (ग्रेवी के लिए)
  18. 1 चम्मचधनिया पाउडर (ग्रेवी के लिए)
  19. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  20. 2 चम्मचघी (तडके के लिए)
  21. 1 चम्मचराई
  22. 1/2 चम्मचजीरा
  23. 1/4 चम्मचहींग
  24. 2 चम्मचधनियापत्ती (बारीक कटी हुई)

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक पतीले में 3 कप जीतना पानी गरम होने रखेंगे।

  2. 2

    बेसन मे 1 चम्मच लाल मिचॅ पाउडर, 1 चम्मच धनिया पाउडर, आधी चम्मच अजवाइन, नमक, 2 बडी चम्मच घी और डेड चम्मच दहीं डालकर मिला लेंगे। अब उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूँथ लेंगे। आटा ना ज्यादा सख्त और ना ज्यादा नरम होना चाहिए। पराठे के आटे जैसा गूँथना है। आटे पर थोड़ा तेल लगाकर मसलेगे।

  3. 3

    अब आटे के लंबे लंबे लौंग बनायेगे । और जो पतीले में पानी उबाल ने के लिए रखाथा उसमें एक एक करके डालेंगे ताकी पानी का उबाल बना रहें।

  4. 4

    इसे हम तेज आंच पर 20 से 25 मिनट तक पकायेंगे।

  5. 5

    जब तक गट्टे पक रहे हैं तक हम ग्रेवी की तैयारी करलेंगे। उसके लिए एक मिक्सी जार में हरी मिर्च, अदरक,लहसुन और टमाटर डालकर पीस लेंगे।

  6. 6

    25 मिनट के बाद हम गट्टे चेक करेंगे। उस पर बबल्स आ चुके हैं काफी सोफ्ट हो चुके है इसे हम एक छन्नी में निकाल लेंगे और आधे आधे इंच के टुकड़ों में काटेगे। जो गट्टे उबाले हुआ पानी है उसका हम सब्जी में इस्तमाल करेंगे।

  7. 7

    अब दहीं में जो गट्टे उबालें हुआ पानी है वो डालकर मिला लेंगे। ऐसा करने से दहीं फट ने के चान्स बहोत कम हो जाते है। अब इसमें हम हल्दी पाउडर, लाल मिचॅ पाउडर, धनिया पाउडर, नमक और गरम मसाला डालकर मिला लेंगे।

  8. 8

    अब एक कढाई में 2 बड़ी चम्मच घी डालेंगे। घी गरम होते ही राई,हींग और जीरा डालेंगे उसके बाद जो हमने अदरक, लहसुन और टमाटर को पीस के रखा था वो डालेंगे और कटे हुए प्याज़ डालकर 2 मिनट तक भुन लेंगे

  9. 9

    2 मिनट के बाद गैस की आंच को धीमी कर लेंगे और दहीं वाला मिश्रण डालेंकर चम्मच को लगातार 1 मिनट तक चलाते रहेंगे।

  10. 10

    अब काटे हुए गट्टे डालेंगे और ढक कर 15 से 20 मिनट तक धीमी आंच पर पकने देंगे।

  11. 11

    20 मिनट के बाद सब्जी हमारी तैयार है इस में धनियापत्ती डालेंगे।

  12. 12

    तैयार है राजस्थानी गट्टेकी सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kinjal Modi
Kinjal Modi @cook_26282731
पर
Vadodara , Gujarat

Similar Recipes