बटर चिकन (Butter Chicken recipe in Hindi)

Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
5-6 लोग
  1. 500 ग्रामचिकन
  2. 3-4टमाटर
  3. 1प्याज़
  4. 6-7लहसुन की कलियाँ
  5. 1-1/2 इंचअदरक
  6. 10-12काजू
  7. 3-4सफ़ेद इलायची
  8. 4-5काली मिर्च
  9. 3-4लौंग
  10. 1-2बड़ी इलायची
  11. 1 इंचदालचीनी
  12. 4-5 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 300 ग्रामगाढ़ा दही
  15. 1नींबू का रस
  16. 2-3 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  17. 100 ग्राममक्खन
  18. 5-6 बड़े चम्मचतेल
  19. 1/2 छोटी चम्मचचीनी
  20. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेंथी
  21. 2-3 चम्मचमलाई
  22. 1-2 चम्मचक्रीम

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    टमाटर को बड़े टुकड़ो मे काट ले. प्याज़, लहसुन और अदरक को छीलकर धोकर बड़े टुकड़े मे काट ले.

  2. 2

    टमाटर, प्याज़, लहसुन, काजू, नमक, कश्मीरी मिर्च और सारे खड़े मसालों को कढ़ाही मे डाले और पानी डालकर गैस पर रखे और पकने दे.

  3. 3

    15-20 मिनट बाद गैस बंद कर दे और ठंडा होने दे.

  4. 4

    एक बर्तन मे दही, नींबू का रस,अदरक लहसुन पेस्ट, नमक और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर फेंट ले.

  5. 5

    चिकन को धोकर साफ करके दही मे डालकर अच्छी तरह दही मे मिला ले और 20 मिनट के लिए फ्रिज मे रख दे.

  6. 6

    पके हुए मसाले को जार मे डालकर पीस ले और छन्नी मे डालकर छान ले. कढ़ाही मे तेल गरम करे. तेल गरम होने पर मेरिमेट चिकन को तल ले.

  7. 7

    कढ़ाही मे मक्खन गरम करे. इस मे अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भुने और फिर लाल मिर्च पाउडर डालकर भुने.

  8. 8

    अब छना हुआ मसाला डाले और नमक डालकर पकने दे. चीनी, कसूरी मेंथी और मलाई डालकर पकने दे.

  9. 9

    ज़ब एक उबाल आ जाये तो तला हुआ चिकन डाल दे. 10-15 मिनट पकाये और फिर गैस बंद कर दे. रोटी के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesButter Chicken