ग्रीन चिली सॉस (green chilli sauce recipe in Hindi)

Gurusharan Kaur Bhatia
Gurusharan Kaur Bhatia @sharan66
Raipur

हरी मिर्च,अदरक,लहसुन से बनी चिली सॉस हमारे किचन की सबसे जरूरी सॉस है।हमने कितने भी अचार चटनियां बना ले जब चिली सॉस की जरूरत हो और कोई ऑप्शन नहीं बचता।चाइनीज़ खाने का ये अहम हिस्सा है।तो घर पर ही बना लेते है चिली सॉस।बहुत जल्दी बन जाती है और स्वाद भी बढ़िया और किफायती भी।
#SEP
#AL

ग्रीन चिली सॉस (green chilli sauce recipe in Hindi)

हरी मिर्च,अदरक,लहसुन से बनी चिली सॉस हमारे किचन की सबसे जरूरी सॉस है।हमने कितने भी अचार चटनियां बना ले जब चिली सॉस की जरूरत हो और कोई ऑप्शन नहीं बचता।चाइनीज़ खाने का ये अहम हिस्सा है।तो घर पर ही बना लेते है चिली सॉस।बहुत जल्दी बन जाती है और स्वाद भी बढ़िया और किफायती भी।
#SEP
#AL

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनिट
  1. 250 ग्रामहरी मिर्च
  2. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  3. 8-10लहसुन की कलियां
  4. 1/4 कपसिरका
  5. 1 टेबल स्पूनतेल
  6. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर,धनिया पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनचीनी
  8. 1 टी स्पूननमक

कुकिंग निर्देश

40मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्च को धोकर सूखा लेंगे।अब इनको छोटे टुकड़ों में काट लेंगे।मैंने दो तरह की हरी मिर्च ली है।एक काम तीखी है।

  2. 2

    अब गैस पर एक पेन में तेल डालेंगे।इसमें लहसुन की कलिया और अदरक के टुकड़े डालकर भूनेंगे।जब दोनों थोड़े भुन जाए तो जाती हुए हरी मिर्च डालकर कुछ देर पकाएंगे।अब इसमें नमक डाल देंगे।इसमें आधा कप पानी डालकर ढक कर कुछ देर पका लेंगे।

  3. 3

    जब मिर्ची सॉफ्ट हो जाए तो गैस बंद करके मिर्ची को ठंडा कर लेंगे।अब इनको मिक्सी जार में डालकर सिरके के साथ स्मूथ पीस लेंगे।

  4. 4

    अब फिर पेन में तेल डालकर उसमे थोड़ा हींग डाल देंगे।आप चाहे तो डाले ।अब तेल में हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर कुछ देर चला लेंगे।अब इसमें जीरा और धनिया पाउडर डाल कर मिला लेंगे।अब इसमें थोड़ी सी चीनी डाल कर मिला लेंगे।चीनी से सारे स्वाद बेलेंस हो जाएंगे।अब गैस बंद करके सॉस को बॉटल में स्टोर कर लेंगे।ये बहुत दिनों तक खराब नहीं होती।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gurusharan Kaur Bhatia
पर
Raipur
mai ek home cook hu... cooking Mera junun hai..
और पढ़ें

Similar Recipes