सोया चिली चनक्स (Soya Chilli Chunks Recipe In Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Sep
#Al
अदरक ,लहसुन ,हरी मिर्च से बनाई गई ये सोया चिली बहुत ही टेस्टी और सोया तो हेल्थी है ।

सोया चिली चनक्स (Soya Chilli Chunks Recipe In Hindi)

#Sep
#Al
अदरक ,लहसुन ,हरी मिर्च से बनाई गई ये सोया चिली बहुत ही टेस्टी और सोया तो हेल्थी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 100 ग्रामसोया चनक्स
  2. 2 चम्मच तेल
  3. 2प्याज
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 4 चम्मच कोनफ्लोर
  6. 2 चम्मच सोयासॉस
  7. 2 चम्मच चीलीसॉस
  8. 2 चम्मच टोमेटोसॉस
  9. 1 चम्मच सिरका
  10. 1 चम्मच नमक
  11. 1 चम्मच काली मिर्च पीसी
  12. 2 चम्मच अदरक बारीक कटी हुई
  13. 2 चम्मच लहसुन बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सोया चनक्स को धो कर पानी डाले,1 चमच नमक डाल कर उबाले ।

  2. 2

    5 मिनट उबालने के बाद अच्छे से धो ले और पानी पुरा निचोड़ ले ।

  3. 3

    अब सोया मे 3 चमच कोनफ्लोर डाले,1 चमच सोयासॉस,1 चमच टमेटोसॉस,1 चमच चीलीसॉस और 1/2 चमच नमक,1/2 चमच काली मिर्च पीसी डाले,और 2 चमच अदरक,लहसुन, का पेस्ट मिला दे ।फिर कड़ाई मे तल डाले और इनको एक एक कर डाले और सब फ्राई कर ले ।

  4. 4

    अब 2 चमच तेल अलग पेन मे डाले और लहसुन अदरक डाले फिर प्याज़ शिमला मिर्च डाले और 2 मिनट शेक ले फिर ये सोया चन्कस डाले।1 कटोरी मे 1 चमच कोनफ्लोर डाले और 1 कटोरी पानी मिलाये उसमे 1 चमच सोयासॉस,1 चमच चिलीसॉस,1 चमच टमेटोसॉस,डाल कर मिला ले और पेन मे डाल दे और मिलाते रहे ।फिर 1 चमच सिरका डाल दे ।तैयार है टेस्टी सोया चिली ।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes