मिर्च अदरक का अचार (Mirch Adrak ka achar recipe in Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308

#sep
#al
कई बार ऐसा होता है कि हमारा खाने का मन तो होता है लेकिन सब्जी देखकर हमारी भूख मर जाती है। ज्यादातर मामलों में ऐसा तब होता है जब घर पर कद्दू या तुरई की सब्जी बनी हो। ये सब्जियां होती तो पौष्टिक हैं लेकिन इनका स्वाद कई लोगों को रास नहीं आता। ऐसे में आज हम आपको अदरक और हरी मिर्च से चटपटा अचार बनाने की विधि बताएंगे। जब भी घर पर बोरिंग सब्जी बनी हो, आप इस अचार के साथ रोटी खा सकते हैं। ये झटपट बन जाता है और सबसे अच्छी बात की ये एक महीने तक खराब भी नहीं होता। यानी आप लंबे समय तक इसे एन्जॉय कर सकते हैं। तो झटपट अदरक हरी मिर्च के अचार को बनाने के लिए आपको चाहिए..

मिर्च अदरक का अचार (Mirch Adrak ka achar recipe in Hindi)

#sep
#al
कई बार ऐसा होता है कि हमारा खाने का मन तो होता है लेकिन सब्जी देखकर हमारी भूख मर जाती है। ज्यादातर मामलों में ऐसा तब होता है जब घर पर कद्दू या तुरई की सब्जी बनी हो। ये सब्जियां होती तो पौष्टिक हैं लेकिन इनका स्वाद कई लोगों को रास नहीं आता। ऐसे में आज हम आपको अदरक और हरी मिर्च से चटपटा अचार बनाने की विधि बताएंगे। जब भी घर पर बोरिंग सब्जी बनी हो, आप इस अचार के साथ रोटी खा सकते हैं। ये झटपट बन जाता है और सबसे अच्छी बात की ये एक महीने तक खराब भी नहीं होता। यानी आप लंबे समय तक इसे एन्जॉय कर सकते हैं। तो झटपट अदरक हरी मिर्च के अचार को बनाने के लिए आपको चाहिए..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामहरी मिर्च
  2. 100 ग्रामअदरक
  3. 2 टेबलस्पूनपीसी हुई राई या सरसो
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  6. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  8. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मचसरसों तेल
  10. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  11. 2नींबू का रस
  12. 1/4 छोटा चम्मचकलौंजी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अचार को बनाने के लिए सबसे पहले अदरक और हरी मिर्च को धो लें। हरी मिर्च को लंबे टुकड़े में काट लेंगे। इसके बाद अदरक को भी छीलकर पतला=पतला काट लेंगे। 

  2. 2

    अब इस मिश्रण में तेल और हींग छोड़कर बाकी सारे मसाले मिला लेंगे। इसी स्टेज में इसमें नींबू का रस भी मिला देंगे। अब गैस पर पैन चढ़ा लें। इसमें तेल गर्म कर लें। एक बार अच्छे से गर्म होने पर गैस बंद कर दें। तेल ठंडा हो जाए तब इसमें हींग मिलाएं। 

  3. 3

    अब इस तेल को अचार में मिला दें। लीजिये तैयार है झटपट बनने वाला अदरक मिर्च अचार। आप इसे एक महीने तक रख कर खा सकते हैं। फ्रिज में रखने के बाद भी इसका रंग खराब नहीं होता।इसे पराठा, पूरी और रोटी के साथ एन्जॉय किया जा सकता है।  

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes